महान स्वतंत्रता सेनानी व कुशल संगठनकर्ता थे ,निष्काम कर्म योगी डॉ० हार्डिकर – डॉ० संजय पुण्यतिथि पर सेवा दल संस्थापक को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

विश्वनाथ आनंद l

पटना (बिहार )- कांग्रेस सेवा दल के संस्थापक निष्काम कर्म योगी स्व० डॉ० नारायण सुब्बाराव हार्डिकर की 48वीं पुण्यतिथि
सदाकत आश्रम पटना में बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवा दल द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सभा मे उपस्थित पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित सभी कांग्रेस जनों ने स्व० सेवा दल संस्थापक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ० संजय यादव ने कहा कि सेवा दल के संस्थापक डॉ० हार्डिकर महान स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ निष्काम कर्म योगी थे. एक कुशल और दूरदर्शी संगठन कर्ता के रूप में पूरे देश मे सेवा दल का संगठन का विस्तार किया था. डॉ यादव ने आगे कहा कि डॉ हार्डिकर का जन्म 7 मई 1889 को धारवाड़ (कर्नाटक प्रदेश) में हुआ था. सन 1923 में उन्होंने सेवादल की स्थापना की थी.आजादी की लड़ाई में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वे 1952 से 1962 तक राज्यसभा के सदस्य भी रहे थे.1960 में उन्हें ‘पद्मभूषण’ से अलंकृत किया गया था. उनके आदर्शों और विचारों पर चलते हुये सभी को कांग्रेस सेवा दल का गाँव- गाँव तक विस्तार करना है. यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इस अवसर पर श्रद्धाजंलि अर्पित करने वालों में बिपिन झा, आशुतोष प्रसाद, राजकुमार, रूमा सिंह, अशोक कुमार, उमेश प्रसाद सहित बड़ी संख्या में सेवा दल पदाधिकारी, कार्यकर्ता और कांग्रेस जन शामिल थे.

You may have missed