केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 गया में संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

धीरज गुप्ता l

गया केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 गया में संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एथलेटिक्स बालिका वर्ग का रंगारंग शुभारंभ हुआ है।
उद्घाटन स्वागत गीत एवं नृत्य के साथ हुआ है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर ओटीए के ब्रिगेडियर डी एस बसेरा ‘वीएसएम’ उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर डी एस बसेरा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया और पूरे जज्बे और जोश के साथ खेलने की सीख दी है।विद्यालय के प्राचार्य उमेश पांडेय ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए एकेडमिक प्रदर्शन के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियों में अच्छे प्रदर्शन हेतु प्रतिवर्ष खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है। इसी के अंतर्गत संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत केंद्रीय विद्यालय पटना संभाग के सभी केंद्रीय विद्यालयों की लड़कियों के लिए एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन स्थल केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 गया को बनाया गया है। यह प्रतियोगिता दो दिन चलेगी। यहां जीतने वाली छात्राएं केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भागीदारी करेंगी।
प्रतियोगिताओं के अंतर्गत 100 मीटर, 200 मी, 400 मीटर, 800 मीटर, 3000 की दौड़, लंबी कूद, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन श्रीमती टी. सुल्ताना ने किया है। इस कार्यक्रम में विद्यालय के शारीरिक शिक्षक पंकज एवं वीरेंद्र कुमार यादव, सविंद्र कुमार पांडेय, डॉक्टर निर्मला कुमारी, मुख्तार अंसारी, राहुल शर्मा, विवेकानंद, संदीप कुमार आदि शिक्षक उपस्थित थे

You may have missed