ये चुनावी मामला है हम जनता की हित के लिए बात करते है-MANJHI

a500ea36-81bc-475d-a074-0bd0795149ee

MANOJ KUMAR.

गया शहर के गोदावरी स्थित राष्ट्रीय कार्यालय पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर पार्टी के संरक्षक जीतनराम मांझी ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया था जँहा वजीरगंज प्रखंड के मंगरावाँ गाँव मे खुले मंच से दिए गए बयान पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि देखिए ये चुनावी मामला है हम जनता की हित के लिए बात करते है आज गुजरात मे दारू बंद नही है लेकिन किस प्रक्रिया से वँहा बंद है कोई हल्ला हंगामा नह है दूसरे राज्य में भी कँहा बंद है आप देखते हैं कि दारू पकड़ा जा रहा है लेकिन जिस प्रकार से यँहा 5 लाख लोगों को जेल में भेजा गया है उसमें 3.5 लाख वैसे लोग है जो मजदूरी कर के आते है और कुछ शराब पी लेते है उनको जेल में भेजा दिया है या उनसे जुर्माना लिया है जो जेल का सजा काट रहा है ये अनर्थ है ऐसा काननू नही चाहिए यही मैंने कहा है कि बंद हो। हम तो उदाहरण देते है कि जीतनराम मांझी 79 वर्ष का है जिसके घर मे दारू बनाया जाता था बेचा जाता था लेकिन हमलोग माना किए पिता जी को तो माना गए हमारा भाई पुलिस इंस्पेक्टर था इसलिए हमलोग दारू नही पिये और सही हैं कि बहुत लोग दारू नही पीते है लेकिन रात को बड़े बड़े अधिकारी हो 10 बजे के बाद दारू का सेवन करते है और उन लोगो को दुनिया जानती नही है हम यही कहते है गरीबों को कि सिखों उनलोगों से और उस प्रकार से तुम पीते हो तो वो दारू तुमको मिलेगा नही जो भी पीते हो वो 10 बजे रात के बाद पीओ और घर मे सो जाओ और सुबह में अपना काम करो कहने का मतलब इस प्रकार की व्यवस्था जो सरकार करे या जो इस प्रकार की संरचना दे वोट उसी को दो ये मैंने कहा.