संस्कृति एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्देशित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ आयोजन

दिवाकर तिवारी,

रोहतास। जिले के जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में रविवार को संस्कृति एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्देशित शीर्षक “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नारायण कृषि विज्ञान संस्थान, नारायण इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, वाणिज्य संकाय, प्रबंध शिक्षा संकाय, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एवं अन्य ने बढ-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने मिट्टी के बने घड़े पर विभिन्न प्रकार की आकृतियों को उकेर कर राष्ट्र भक्ति से जुड़े संदेश को प्रदर्शित किया। जहां विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में डॉ धनंजय तिवारी के पर्यवेक्षण में नारायण कृषि संस्थान के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रबंध शिक्षा संकाय की डॉ शौर्या व डॉ ख्याली के पर्यवेक्षण में प्रबंध संकाय के बच्चों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं नारायण नर्सिंग इंस्टीट्यूट से डॉ निक्की मिंज के पर्यवेक्षण में नर्सिंग छात्रों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विश्ववविद्यालय एनएसएस की टीम को विश्ववविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ महेंद्र कुमार सिंह ,प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ जगदीश सिंह व विश्ववविद्यालय के शीर्ष नेतृत्व ने इस प्रकार के कार्यक्रम को गति प्रदान करने के लिए हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही समस्त संकाय व विभाग के एनएसएस समन्वयकों एवं छात्र-छात्राओं जैसे अल्तमस, अंकित, पूर्वी, जैस्मिन, अंकिता, मधु , रविरंजन व अन्य सभी के बेहतर सहयोग हेतु धन्यवाद दिया।