केसठ नहर लाइन की सफाई नहीं होने से खेतों तक पानी पहुंचना हो रहा है मुश्किल, किसान परेशान

चंद्रमोहन चौधरी l

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली केसठ नहर लाइन की सफाई नहीं होने से तेंदुनी, योगी वीर टोला, बासगितीया, जमोढ़ी कवई, धवई सहित दर्जन भर से अधिक गांवों के खेतों की सिंचाई बाधित है।गौरतलब हो कि प्रखंड क्षेत्र के तेंदुनी , जमोढ़ी, बासगितीया, जोगीवीर टोला में आज भी हजारों एकड़ भूमि की खेती पूरी तरह से नहर पर ही निर्भर है। इन गांव की हजारों एकड़ कृषि भूमि केसठ नहर लाइन से जुड़ी है। इस वर्ष इन नहर में पानी तो आया है किंतु बिना पर्याप्त सफाई के खर पतवार व कचड़ा के कारण इस नहर से पानी खेतों तक पहुंचता ही नहीं है। इससे किसान काफी परेशान हैं। इन दिनों धान की खेती को लेकर लोग खेतों में पानी के जुगाड़ में लगे हैं। सक्षम लोग तो अपने निजी ट्यूबवेल व पंपसेट से खेतों की प्यास बुझा ले रहे हैं, कितु अन्य किसान मौसम व नहर के भरोसे ही हैं। योगीवीर टोला के किसान निर्मल सिंह, ददन सिंह, सुदर्शन सिंह बताते हैं कि नहर के सिल्ट की समुचित सफाई वर्षों से नहीं हो रही है। इस नहर की सुधि वर्षों से कोई लेता ही नहीं है। ऐसे में किसान अब स्थिति सुधरने की आस भी छोड़कर स्वयं नाले की सफाई कर किसी तरह से खेतों तक पानी पहुंचाने का प्रयास कर रहे है। दिनेश सिंह ने कहा कि नहर की सफाई नहीं होने से हर वर्ष उपज प्रभावित होती है और मेहनत के अनुरूप लाभ नहीं मिल पाता। विजय प्रताप सिंह ने कहा कि खेतों में मेहनत तो किसान करता है किंतु नहर के भरोसे यहां सिचाई हो ही नहीं पाती। काफी भागदौड़ करनी पड़ती है। किसान लक्ष्मण यादव ने कहा कि नहर की हालत सुधर जाए तो इन क्षेत्रों में खेती किसानी में बड़ी क्रांति आ जाएगी, वहीं किसानों को राहत मिलेगा। इस संबंध में सिंचाई विभाग के अधिकारियों से पूछे जाने पर कुछ भी स्पष्ट नहीं बताते, टालमटोल कर जबाब देते हैं।

You may have missed