अपने पूर्वजों द्वारा किए गए बलिदानों,संघर्षों एवं तपस्या को याद कर उन्हें नमन करें – डा प्रेम कुमार

धीरज गुप्ता l

गया ।हम सब 77 वा स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए यत्र_तत्र से एकत्र हुए हैं। आज सर्वत्र यह दिवस मनाया जा रहा है। आइए इस पवित्र राष्ट्रीय पर्व पर अपने पूर्वजों द्वारा किए गए बलिदानों,संघर्षों एवं तपस्या को याद कर उन्हें नमन करें। 1857 से 1947 तक 90 वर्षो के अथक संघर्ष,लाखों बलिदानों,के बल पर हमें आजादी मिली है। स्वतंत्रता का मतलब सिर्फ बाहरी नियंत्रण से मुक्ति होना नहीं है। हमें आज भी हर एक पल राष्ट्र रक्षा,राष्ट्र की एकता के लिए,एक देश के रूप में हम सबको काम करना है। उत्तरदायित्व देश के लिए उठाना है। अपने कर्तव्य का अक्षरशः हमें पालन करना है। पहले से आज जायदा हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है।इन्हीं कामनाओं के साथ आप सबों को हार्दिक बधाई ।इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में सुषमा सोनी,मंजू जी,रूबी देवी,मंजूषा जी, राखी , इंदू प्रजापति,प्रो0 रामानंद प्रसाद, कंचन कु0 सिन्हा ,देवानंद पासवान ,रमेश गुप्ता,रंजित कुमार,अमर यादव,जितेंद्र कुमार,पंकज लोहनी,गौतम कु0 कुशवाहा ,दीनानाथ प्रसाद सहित पार्टी के नेता वा सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You may have missed