भारतीय जनता पार्टी गया जिला कार्यालय में 77 बे स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

d6e71db4-22c9-42a9-acf5-380c1660a60c

MANOJ KUMAR.

भारतीय जनता पार्टी गया जिला कार्यालय में 77 बे स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश चिंटू के द्वारा झंडा तोलन किया गया एवं राष्ट्रीय गीत गाया गया झंडा तोलन समय पूर्व सांसद हरि मांझी, रामजी मांझी,पूर्व जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा, जय नंदन सिंह लोकसभा के संयोजक क्षितिज मोहन सिंह जिला के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता,अजय कुमार तनी,संफूलदेवी जिला महामंत्री गोपाल प्रसाद यादव,पप्पू चंद्रवंशी,रंजन कुमार सिंह जिला मंत्री विनोद सिंह, धर्मेंद्र यादव, वंदना कुमारी मुकेश कुमार अधिवक्ता जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, राजेश चौधरी,हरिराम सिंह, करुणा कुमारी, रणजीत सिंह अमित लोहानी, मुन्ना सिंह रामप्रवेश सिंह, चंदन भदानी सहित बड़ी संख्या में नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए इस अवसर पर प्रेम प्रकाश चिंटू ने कहा कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति एवं बलिदान देकर आजादी प्राप्त की है आज उन सेनानियों को स्मरण करते हुए उनको नमन करते हैं|

You may have missed