राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का कार्यक्रम का आयोजन किया गया

MANOJ KUMAR.

मानपुर पटवाटोली बैजनाथ सहाय लेन के तारकेश्वर प्रसाद उर्फ, लल्वे के आवास प्रांगण में 9वा, राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसका उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया समारोह के अध्यक्षता , दुखन पटवा ,अध्यक्ष प्रेम प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति व मानपुर प्रोड्यूसर कंपनी सह्, बुनकर नेता भाजपा , मुन्ना पाल समारोह का संचालन किया,दुखन पटवा ने कहा सर्वप्रथम 7 अगस्त 1905 को कोलकाता में स्वदेशी आंदोलन करने के लिए राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के रूप में घरेलू उत्पादकों और उत्पादन प्रक्रिया का पूर्ण जीवित किया गया 7 अगस्त 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई में पहला राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया इस मौके पर. शिवलाल मोहम्मद अकबर , रामफल तांतीराज कुमार ताती , निरंजन प्रसाद, अजय, अंग वस्त्र एवं मिठाई खिलाकर बधाई दि एवं अन्य बुनकर , कामगारों को सम्मानित किया गया.
केंद्रीय प्रदेश सरकार का योजना जैसे स्वास्थ्य बीमा योजना महात्मा गांधी बुनकर योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना बैंकों से ऋण के लिए मुद्रा योजना का हथकरघा बुनकरों को मिले दुखन पटवा के अध्यक्षता में 10 मांगों को10 मांगों का पत्र दिया गया इस अवसर पर10 मांगों को पत्र दिया गया इस अवसर पर,दुखन पटवा प्रेम नारायण महाजन मुन्ना पाल अजय राज मोहम्मद मुजीब, तारकेश्वर प्रसाद भुवनेश्वरी देवी एवं अन्य लोग कार्यक्रम में शामिल थे.

You may have missed