बिहार में महागठबंधन सरकार का 1 साल बेमिसाल रहा –सैयद फैसल अली

गजेंद्र कुमार सिंह .

शिवहर—- जिले में राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव व शिवहर संसदीय क्षेत्र के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सैयद फैसल अली ने प्रेस वार्ता कर कहा है कि महा गठबंधन सरकार का 1 साल बेमिसाल रहा है।
जिला अतिथि भवन में अपने तीन दिवसीय शिवहर दौरे पर उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहां है कि बिहार में अराजकता का माहौल खत्म हुआ है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की ओर है। राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के नेतृत्व में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं आम जनता के समस्याओं के निवारण में लगे हुए हैं।पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सैयद फैसल अली ने कहा है कि भाजपा नफरत की राजनीति कर रही है। लोगों को उकसा कर गंदा माहौल बना रहे हैं।उन्होंने कहा है कि जब नीतीश कुमार भाजपा के साथ सरकार चला रहे थे तो सब कुछ ठीक-ठाक था और नीतीश कुमार अब राजद के साथ सरकार चला रहे तो बेकार है। यह सब आप भाजपा के नेताओं को हजम नहीं हो रहा।

उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान बताया है कि शिवहर में किसानों के द्वारा धान शत- प्रतिशत खेती पंपसेट से किया है। जिसका डीजल अनुदान मिलना चाहिए। शिवहर में बांध पर जितने भी सुलइस गेट है बागमती का पानी आता है तो उसे खोल देना चाहिए ताकि सुखार क्षेत्र में धान की फसल अच्छा हो सके। वहीं उन्होंने बताया कि शिवहर जिले में बिजली बिल अनाप-सनाप लोगों को आने की शिकायत मिली है।

राजद नेता फैसल अली ने कहां है कि सभी समस्याओं के निदान को लेकर डीएम रामशंकर से मिलकर आम जनता के समस्याओं के निवारण को लेकर अनुरोध किया जाएगा। तथा क्षेत्र के जनता की समस्याओं को सुनने के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दौरा कर रहे है ।

 

You may have missed