देव दक्षिणी क्षेत्र को सुखाड़ क्षेत्र के सूची में शामिल करने को लेकर जिला पार्षद सदस्य गायत्री देवी ने जिला प्रशासन से लगाया गुहार
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार)- देव दक्षिणी क्षेत्र के जिला पार्षद सदस्य गायत्री देवी ने देव दक्षिणी क्षेत्र को सुखाड़ क्षेत्र की सूची में शामिल करने को लेकर जिला प्रशासन से भेंटवार्ता कर गुहार लगाया है . श्रीमती गायत्री देवी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा है कि बिहार के औरंगाबाद जिला के देव दक्षिणी क्षेत्र में वर्षा का अनुपात बहुत कम है . जिसके कारण इन क्षेत्रों के किसान अपने खेतों में धान के पौधे नहीं लगा सके . वहीं दूसरी तरफ बिजली की आपूर्ति भी समयानुसार विद्युत विभाग द्वारा नहीं दिया गया . जिसके कारण किसान अपने खेतों में धान का पौधा नहीं लग सका है . श्रीमती देवी ने आगे कहा है कि इन क्षेत्रों के किसान अपने खेतों एवं मजदूरी पर ही निर्भर हैं . वहीं दूसरी इन क्षेत्रों में कोई साधन नहीं . क्षेत्र की किसान भाग भरोसे जिंदगी जीने को मजबूर है . श्रीदेवी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा अभी तक किसानों के लिए कोई पहल नहीं किया गया है . जिससे किसानों में निराशा की झलक दिख रही है . ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन को पहल करने की जरूरत है .