काली मंदिर परिसर में नदी किनारे पेड़ के लटका मिला आंध्रप्रदेश का रहने वाला भिक्षु का शव, जांच में जुटी पुलिस
मनोज कुमार ।
बोधगया के काली मंदिर परिसर में नदी किनारे गुरुवार को एक भिक्षु का शव मिलने से सनसनी फैला गई। सुबह में टहलने निकले स्थानीय लोगों की नजर पेड़ पर टांगे शव पर पड़ी। इसके बाद मामले की सूचना बोधगया थाना की पुलिस व डायल 112 की पुलिस की टीम को दी गई। रस्सी का फंदा बनाकर पेड़ के सहारे शव नदी किनारे टंगा हुआ था। सूचना के बाद बोधगया थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा, अपर थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार, पीटीसी नीरज कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टि मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस से उसकी पहचान आंध्र प्रदेश के पंचवटी आश्रम इलाके का रहने वाला 43 वर्षीय हऊवर्त डेविड संजीव के रूप में हुई है। फिलहाल शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच करने में जुटी हुई है।