राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस के अवसर पर अनुग्रह स्कूल के 349 बच्चों ने खाया एल्बेंडाजोल का टेबलेट
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार )- जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय में राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस के अवसर उपस्थित सभी बच्चों को डीईओ संग्राम सिंह,जिला योजना पदाधिकारी एवं डीपीओ स्थापना दया शंकर सिंह एवं प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने एल्बेंडाजोल के टैबलेट्स खिलाया गया !हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने बताया कि एल्बेंडेज़ोल खिलाने के पूर्व बच्चों को पीएम पोषण योजना के तहत आपूर्ति होने वाले एमडीएम खिला दिया गया था ताकि दवा खाने के उपरांत बच्चे असहज महसूस नहीं करें !डीईओ संग्राम सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कृमि मुक्ति दिवस के दिन हेडमास्टर उदय कुमार सिंह के नेतृत्व में बच्चों को दवा सेवन कराया गया जिससे बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण का स्तर, बौद्धिक विकास के साथ एनीमिया के रोकथाम में सुधार हो होगा !जिला योजना पदाधिकारी ने बताया कि पेट के कीड़े मानव स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं। इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह समस्या गंभीर परिणाम सामने ला सकती है।डीपीओ दया शंकर सिंह ने कहा कि पेट के कीड़े कृमि के नियंत्रण को ध्यान दिलाने के लिए ही राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाता है।प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने कहा कि पेट में पाये जाने वाले कृमि जैसे राउंड वर्म, विहप वर्म तथा हुक वर्म शरीर पर गंभीर समस्या पैदा कर सकते है और बच्चों की समग्र शारीरिक विकास को प्रभावित कर सकता है !इस कार्यक्रम के अवसर पर योगेंद्र कुमार ,मंजू कुमारी ,अजित कुमार ,शारदा सिंह ,स्कूल की हेल्थ एंड वेलनेस प्रभारी आभा ,मीणा करुणा नैयर शाहीन सतेंद्र चौधरी आदि शिक्षक उपस्थित थें !