बिहार में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार व पुलिस बर्बरता के खिलाफ भाजयुमो का धिक्कार मार्च
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। भारतीय जनता युवा मोर्चा की रोहतास जिला इकाई ने गुरुवार को शहर में धिक्कार मार्च निकाला। जिसकी अध्यक्षता भाजयुमो जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने की। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने नेहरू पार्क स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा से धिक्कार मार्च निकाला। जो शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहा, कचहरी मोड़ होते हुए जिला समाहरणालय के समक्ष पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया तथा कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उन्हे बिहार की जनता से किए गए वादों की याद दिलाई। वहीं सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सत्यनारायण यादव ने कहा की आज बिहार में अपराध अपने चरम पर है तथा भ्रष्टाचार व अराजकता से आम जनता परेशान हो चुकी है। रोजगार की मांग करने वाले छात्र व युवाओं को लाठी डंडों से खुलेआम पीटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जनता व विपक्ष की आवाज़ को दबाने के लिए पुलिस का दुरुपयोग कर रहे हैं। जिसका जवाब बिहार की जनता देगी। नीतीश कुमार जेपी के शिष्य थे परंतु उन्होंने पहले भ्रष्टाचार और उसके बाद आवाज उठाने वालों के ऊपर लाठी चलवाकर जयप्रकाश नारायण के पुण्य आत्मा को ठेस पहुंचाई है इसलिए बिहार की जनता इनको माफ नही करेगी। इस दौरान बिहार में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार, अराजकता, छात्र व आम जनता पर हो रहे दमन, लाठीचार्ज तथा 10 लाख सरकारी नौकरी के झूठे वादे को लेकर भाजयुमो ने जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार को ज्ञापन भी सौंपा। मौके पर भाजपा महामंत्री विजय सिंह, प्यारेलाल ओझा, उपाध्यक्ष पंकज सिंह, जिला मंत्री रेशमा पटेल, सतेन्द्र सिंह, नगर अध्यक्ष संदीप सोनी, शिवनाथ चौधरी, अजय ओझा, रितेश राज, सुधीर सिंह, धीरज गुप्ता, रवि पांड़े, इन्दृजीत सिंह, पंकज तिवारी, विकास गुप्ता, रजनीश वर्मा, दिव्य प्रकाश तिवारी, विकास तिवारी, अजित, संजय गुप्ता, राजेश, रजनीश तिवारी, विवेक बहादुर, दीपक कश्यप, संदीप श्रीवास्त, युवराज सिंह, लाला, राजु, बिट्टू सिंह, चिटु, अभिमन्यु कुमार, डब्लू पासवान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।