बीटीएमसी ने भवन का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण,दिए निर्देश
धीरज ।
गया। बीटीएमसी के निर्माणाधीन नए भवन का निरीक्षण जिला पदाधिकारी गया सह अध्यक्ष बीटीएमसी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा किया गया है। जिला पदाधिकारी अभियंता पुल निर्माण निगम को निर्देश दिया कि अगस्त अंतिम तक हर हाल में निर्माण कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। वर्तमान में किये गए कार्य लगभग फाइनल टच में है।जिला पदाधिकारी ने बताया कि काफी भव्य तरीके से अच्छे डिजाइन के साथ लगभग में यह भवन बनकर तैयार है। कुछ ही दिनों में इस भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री बिहार द्वारा किए जाने हेतु आमंत्रित किया जाएगा। जब भी वह समय देंगे जल्द ही उद्घाटन होगा। मंदिर के सामने बहुत अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ भवन बनकर तैयार है।कार्यकारी एजेंसी को निर्देश दिया कि दिन एवं रात अलग-अलग शिफ्ट में पर्याप्त संख्या में मैनपावर बढ़ाकर कार्य करवाना सुनिश्चित करें। हर दिन का एक कार्य योजना का लिस्ट बनाएं और उसी अनुरूप अंतिम तिथि को ध्यान में रखते हुए युद्ध स्तर पर कार्य करें। कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग को निर्देश दिया कि नए भवन में बिजली आपूर्ति हेतु लोड कंपैरिजन संबंधित आकलन करते हुए अगले 2 दिनों के अंदर प्रतिवेदन उपलब्ध करवाए ताकि आवश्यकता पड़ने पर सेपरेट ट्रांसफार्मर लग सके। इसके अलावा बिजली मीटर भी बीटीएमसी को जल्दी उपलब्ध करवाएं। बीटीएमसी के निर्माणाधीन नए भवन के चारों ओर बाउंड्री वाल भी लोहे के आकषर्क डिज़ाइन वाले रेलिंग बनकर लग चुका है। इसके साथ ही समानांतर नाला का भी निर्माण कराया जा रहा है।
अगले दो दिन के अंदर जेसीबी मशीन लगाकर निर्माणाधीन स्थल के कैंपस में फैले हुए यत्र तत्र को हटाकर समतल कराते हुए पेवर ब्लॉक बिछाने का कार्य करें। जिससे भवन के साथ साथ कैम्पस का भी काम पूरा हो सके। जिला पदाधिकारी ने ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर एवं सेकंड फ्लोर के एक- एक कर सभी कमरों का घूम घूम कर निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां देखी गयी उसे तुरंत ठीक करवाने को कहा गया है। मीटिंग हॉल में वायरलेस माइक सिस्टम लगवाने को कहा है। भवन के ऊपरी फ्लोर छत पर जा कर निरीक्षण किया गया है। चारो ओर रेलिंग देने को कहा साथ ही रेलिंग पर गार्डेनिंग करवाने को कहा गया है जिससे और आकर्षक दिख सके। रूफ पर लगे पारदर्शी शीशा उच्च गुणवत्ता वाले ग्लास की जानकारी लेने पर बताया गया कि ये प्लास्टिक कोटेड ग्लास है, कोई आदमी भी इसपर चढ़ने से ग्लास में किसी प्रकार का कोई दिक्क्क्त नही आएगा। इलेक्ट्रिक अभियंता बीटीएमसी अमित कुमार को निर्देश दिया कि इलेक्टिरिक पैनल को शिफ्ट अगले दो दिनों के अंदर करवाना सुनिश्चित करे। महाबोधि मंदिर का भी निरीक्षण किया गया है। जगह जगह पर सिग्नजे की कमी रहने पर तुरंत सिग्नेज लगवाने को कहा गया है। निकास द्वार पर बने पुलिस जांच बैरक को ऊँचा करने को कहा जिससे वर्षा का पानी से सुरक्षित रखा जा सके और किनारे से वर्षा का पानी निक्ल भी सके। ज़िला पदाधिकारी ने मंदिर के चारो ओर ऊपरी परिक्रमा एवं निचली परिक्रमा सहित मुचलिन्द सरोवर, मेडिटेशन परिसर एवं रेड पेडस्ट्रल का घूम कर निरीक्षण किया है जो भी कमिया देखी गयी है उसे जल्द से जल्द ठीक करवाने को निर्देश दिया गया है। ताकि पर्यटकों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना रहे। पर्यटकों की सुविधा हेतु मंदिर प्रबंधक कार्यालय सदैव तत्पर है कि और बेहतर व्यवस्था आने वाले सभी पर्यटकों को दिया जा सके।इस निरीक्षण के क्रम में प्रभारी सचिव बीटीएमसी अभिषेक कुमार, सदस्य बीटीएमसी, मोंक दीनानाथ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।