पंचायत समिति की बैठक में अधिकारी नदारद, सदस्य हुए नाराज

चंद्रमोहन चौधरी ।

बिक्रमगंज प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार लाली ने किया। बैठक में बीपीआरओ सलोनी चतुर्वेदी और पशु चिकित्सक डॉ आकाशदीप के अलावा प्रखंड स्तर के किसी विभाग के कोई अधिकारी शामिल नहीं हुए। बैठक में अधिकारियों के अनुपस्थित देख सदस्यों का धैर्य टूट गया और इसे लेकर काफी नाराजगी व्यक्त किये। नोनहर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अजय गांधी ने कहा कि अधिकारी इस बैठक को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। अधिकारी ही जब नहीं रहेंगे तो सदस्य किससे अपने क्षेत्र की समस्या का निदान कराएंगे। बैठक में अधिकारियों की उदासीनता के कारण सदस्यों ने सर्वसम्मति से मांग किया गया कि अगली बैठक में सभी अधिकारियों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, अन्यथा सभी सदस्य सामूहिक रूप से बैठक का बहिष्कार करेंगे। अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण इस बैठक में किसी मुद्दे पर चर्चा नहीं हो सकी। बैठक में उप प्रमुख कंचन देवी, बीडीसी बृजेश सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद, लालबाबू यादव, तिलक पासवान, सिरताज खां, छठु यादव, सत्यदेव सिंह मुखिया विनय प्रकाश चौधरी, लव जी गौतम, नीतू कुमारी आदि थे।

You may have missed