सेस्टोबॉल चैंपियन तृप्ति को एमएलसी ने किया सम्मानित

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। विगत महीनों पहले बैंगलोर में आयोजित सेस्टोबॉल वर्ल्ड कप चैंपियनशिप में जीत हासिल करने पर देश व जिले की गौरव तृप्ति कुमारी को बिहार विधान परिषद सदस्य निवेदिता सिंह ने सम्मानित किया है। सोमवार को शहर के गौरक्षणी स्थित अपने आवास पर तृप्ति को सम्मानित करते हुए एमएलसी निवेदिता सिंह ने कहा कि तृप्ति की उपलब्धि गौरवान्वित करने वाला है। इन्होंने सेस्टोबॉल वर्ल्ड कप चैंपियनशिप में भारत को जीत दिलाकर जिले व देश का नाम रौशन किया है तथा इनकी उपलब्धि अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी। वहीं इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ई पुलकित सिंह ने कहा की आज तृप्ति ने देश और दुनिया में रोहतास जिले का नाम ऊंचा कर दिया है। उन्होनें कहा की जिस चीज में रुचि हो वहीं काम करना चाहिए। तभी आप अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। आज की महिलाए हर क्षेत्र में आगे बढ़कर देश और समाज का नाम रौशन कर रही है। बता दें कि इस प्रतियोगिता में पूरे विश्व से कुल छः देशों ने हिस्सा लिया था। जिसमें अर्जेटिना, फ्रांस, बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान एवं भारत शामिल था। भारतीय महिला टीम में शामिल रोहतास की तृप्ति ने अपना अहम योगदान देते हुए देश की महिला टीम को सिल्वर मेडल दिलवाई। मौके पर प्रभाकर तिवारी, अमित राठौर, पुनीत पाण्डे, दिव्य प्रकाश तिवारी, संदीप ठाकुर, सुनील सिंह, संजीव सिंह आदि शामिल थे।

You may have missed