2024 में हम बिहार की 40 की 40 लोकसभा सीटें जीतेंगे – अभय कुशवाहा
मनोज कुमार ।
नोट बदलने वालों को वोट बदलकर सबक सिखाएं – ललन सर्राफ
जदयू की विचारधारा ही हमारी ताकत है – डॉ. अमरदीप
नीतीश कुमार जैसे नेतृत्वकर्ता युगों में पैदा होते हैं – सुनील कुमार
व्यवसायियों को एकजुट होकर लड़नी होगी 2024 की लड़ाई – धनजी प्रसाद
• गया में जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ तथा जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ का संयुक्त प्रमंडलीय प्रशिक्षण सह संवाद कार्यक्रम।
• श्री ललन सर्राफ के नेतृत्व में गया के मुख्य बाजार में “हाटे बाजार-नीतीशे कुमार जनसम्पर्क अभियान”; शामिल हुए जदयू के सैकड़ों पदाधिकारी।
गया के विष्णुपद रोड स्थित अशोक अतिथि निवास में जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ तथा जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ का संयुक्त प्रमंडलीय प्रशिक्षण सह संवाद कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में विधानपार्षद व जदयू के प्रदेश कोषाध्यक्ष तथा दोनों प्रकोष्ठों के प्रभारी श्री ललन सर्राफ, जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप, जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री धनजी प्रसाद, पूर्व मंत्री श्री बिनोद यादव, पूर्व विधायक सह जिलाध्यक्ष श्री अभय कुशवाहा, पूर्व विधायक श्री कृष्णनंदन यादव, श्री अजय पासवान, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री मुकेश जैन, प्रदेश महासचिव श्री सुनील कुमार, प्रदेश सचिव श्री चंदन यादव, श्रीमती पूनम कुशवाहा, वरिष्ठ नेता मौलाना उमर नूरानी, श्री अरविन्द सिंह, श्री मुनेश्वर सिंह, श्री दिनेश कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता श्री अवध बिहारी पटेल, जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के श्री शिव गुप्ता, श्री राजेश प्रसाद, श्री प्रकाश राम पटवा, श्री नीरज वर्मा, श्री अमित कुमार अधिवक्ता, जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के डॉ. मनीष कुमार, श्री जगन्नाथ सिंह चन्द्रवंशी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री धनजी प्रसाद ने और संचालन डॉ. अमरदीप ने किया।
इस मौके पर विधानपार्षद सह कोषाध्यक्ष श्री ललन सर्राफ ने कहा कि आज भारत का संविधान और लोकतंत्र खतरे में है। देश के इतिहास को बदलने की नापाक कोशिश की जा रही है। केन्द्र की मोदी सरकार ने साम्प्रदायिक और जातीय उन्माद के सिवाय देश को कुछ नहीं दिया। भ्रष्टाचार की भी उनकी अपनी परिभाषा है। उनके साथ जाकर बड़े से बड़ा भ्रष्टाचारी बेदाग हो जाता है। प्रधानमंत्री मोदी के राज में एक ओर जंतर-मंतर पर बैठी पहलवान बेटियां प्रताड़ित की जाती हैं और दूसरी ओर मणिपुर में हमारी बेटियां निर्वस्त्र घुमाई जाती हैं, लेकिन इस संवेदनहीन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता। विशेष राज्य का दर्जा बिहार का हक था, लेकिन नहीं मिला। ये सरकार बार-बार नोट बदलती है, इस बार हमलोग नोट के साथ अपना वोट भी बदल कर इन्हें सबक सिखाएंगे और हमारे नेता श्री नीतीश कुमार ने जिस भाजपा-मुक्त भारत का संकल्प लिया है, उसे 2024 में पूरा करके दिखाएंगे।
जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार गांधी, जेपी, लोहिया, बाबासाहेब अंबेडकर और जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों के वाहक हैं। इन पुरोधाओं के सपनों और आदर्शों को इन्होंने जमीन पर उतारने का काम किया है। जदयू की विचारधारा ही हमारी ताकत है, जो हमारे विरोधियों के पास नहीं है। अब हमें आधुनिक तकनीक से भी स्वयं को लैस करना है और सोशल मीडिया पर देश की विभाजनकारी ताकतों को मुँहतोड़ जवाब देना है।