हार्ट एवं फेफड़ों के सर्जरी बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं, गया में ही मिलेगी सुविधा

मनोज कुमार ।

गया शहर के काशीनाथ मोड़ के समीप एक निजी होटल में पैनकार्डिया हॉट एंड मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सुप्रसिद्ध हार्ट सर्जन डॉ संतोष कुमार पांडे ने प्रेस वार्ता कर कहा कि गया में एपीआई द्वारा आयोजित सीएमई में गेस्ट स्पीकर के रूप में हमें बुलाया गया जिसमें हार्ट सर्जरी, फेफड़े की सर्जरी और नसों की सर्जरी में अभी तक क्या डेवलपमेंट हुआ है उस पर जानकारी देने के लिए और प्रकाश डालने के बुलाया गया। पटना में पैनकार्डिया हॉट एंड मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के नाम से हॉस्पीटल संचालित है जो अब गया में भी अगले महीना से ओपीडी खोला जाएगा। पहले जो लोग दिल्ली और बड़े शहरों में हार्ट की सर्जरी, दिल में छेद, नसों की सर्जरी की जाती रही लेकिन अब पटना के बाद गया में भी हार्ट से रिलेटेड जितने भी सर्जरी है चाहे जन्मजात से हार्ट में छेद हो, ओपन हार्ट सर्जरी, बाईपास सर्जरी, वाल्व रिपेयर, प्रतिस्थापन कम चीरा में हार्ट ऑपरेशन, दिल में छेद एवं फेफड़ों से संबंधित और टॉफ एवं भसरकुलर सर्जरी, डायलिसिस फिस्टुला और फेफड़े एवं नसों की सर्जरी हो अब यहां ही सुविधा मिलेगी। अभी भी लोग हार्ट की समस्या से जागरूक नहीं है। अगर यहीं सही समय पर इलाज नहीं हो पाता है तो पैसे भी बेकार हो जाती है और मृत्यु हो जाती है। डॉ संतोष कुमार पांडे का कहना है कि अब पैसे की अभाव में हार्ट और फेफड़ों की सर्जरी नहीं रुकेगा। कोई भी गरीब मरीज अब हार्ट की जटिल बीमारियों से बिना पैसे के निजात पा सकेगा। इसलिए लोगों को जागरूक रहना होगा और डॉक्टर से दिखानी चाहिए। यहां आयुष्मान भारत के तहत हार्ट की सर्जरी की जाएगी। इस मौके पर गया के सुप्रसिद्ध ईएनटी डॉक्टर डॉक्टर संजीव कुमार, डॉ राजीव कुमार, अनिल कुमार समेत कई लोग शामिल रहे।

You may have missed