कई दिनों से लापता युवक सूरज कुमार का शव हुआ बरामद

गजेंद्र कुमार सिंह,

शिवहर -जिले के तरियानी थाना अंतर्गत सलेमपुर पंचायत के कस्तूरिया गांव निवासी सूरज कुमार, पिता मदन कुमार, उम्र करीब20वर्ष विगत28जुलाई से लापता था।मोटरसाइकिल से अपने बहन के यहां सुरगाही गांव गया और अपने बहन से भेंट मुलाकात कर अपने घर कस्तूरिया वापस लौट देर रात तक नहीं आया।
मदन कुमार द्वारा तरियानी थाने में आवेदन देकर सकुशल वापसी के लिए गुहार लगाया गया था।
लापता सूरज कुमार का हत्या कर लाश देकुली के नजदीक झारी में फेंक दिया था उसे पुलिस द्वारा किया गया बरामद।वहीं पुलिस अधीक्षक कुमार ने महज एक घण्टे में हत्या कांड का किया उद्भेदन, कई आरोपी को किया गया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगे बड़े खुलाशा।
माता-पिता सहित परिवार वालों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल।मदन कुमार को एक पुत्र और एक पुत्री थी जिसकी शादी कुछ महीने पहले सुरगाही गांव निवासी दयाशंकर चौधरी के दूसरे पुत्र के साथ बड़े ही धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ था।