जिले के तरियानी थाना क्षेत्र में बहनोई ने की साले को शराब पिलाकर हत्या -शिवहर पुलिस 72 घंटे के अंदर मामला को उद्भेदन कर आरोपी को किया गिरफ्तार -मृतक के जमीन को हड़पने की नीयत से बहनोई ने की साला के हत्या
गजेंद्र कुमार सिंह,
शिवहर—- जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के कस्तूरिया निवासी सूरज कुमार जो भाई में अकेला था को उनके ही बहनोई दीपक कुमार के द्वारा 31 जुलाई 2023 को हत्या कर देने मामले में शिवहर पुलिस ने 72 घंटे के अंदर हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कांड का उद्भभेदन करते हुए पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान बताया है कि 31 जुलाई को मदन कुमार पिता स्वर्गीय फेंकू राय साकिन कस्तूरिया थाना तरियानी द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया कि उनका लड़का सूरज कुमार उम्र 22 वर्ष 28 जुलाई को लगभग 2:00 बजे दिन में घर से सुपर स्प्लेंडर लाल रंग के वाहन से अपने बहन निक्की कुमारी पति दीपक कुमार ग्राम सुरगाही थाना तरियानी गया था जो अब तक घर वापस नहीं लौटा है।
इस बाबत तरियानी थाने में लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अज्ञात के विरुद्ध कार्यवाही प्रारंभ करना किया गया।
आवेदक के पुत्र सूरज कुमार को बरामद करने एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी गठन की गई। एसडीपीओ के द्वारा तीव्र गति से अनुसंधान किया गया ।अनुसंधान के क्रम में सूरज कुमार नामक युवक जो अपने बहनोई दीपक कुमार पिता दयाशंकर चौधरी सुरगाही तरियानी के यहां आया था को उसको बहनोई दीपक कुमार अपने साथी मंटू कुमार पिता रामाधार राय उम्र 22 वर्ष ,अनीश कुमार पिता शत्रुघ्न राय 18 वर्ष, भोला कुमार पिता उमाशंकर राय 23 वर्ष के साथ मिलकर उसे शराब पीने चलने की बात कह कर देकुली धाम डूबा बांध से आधा किलोमीटर दक्षिण ले गया और सभी शराब पिए और सूरज को भी शराब पिलाई ।शराब पीने के बाद सभी ने मिलकर तार (वायर) से से सूरज कुमार को गला दबाकर हत्या कर दी।
वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत साक्ष्य एकत्रित कर इस घटना में शामिल सभी अपराध कर्मियों को 72 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की गई मृतक के बहनोई दीपक कुमार ने बताया कि मृतक सूरज कुमार जो भाई में अकेला था के संपत्ति जो करीब 3 एकड़ जमीन है को हड़पने के नियत से उसकी हत्या करने की योजना बनाया था।
जमीन हड़पने तथा अपने साले की हत्या करने के लिए दीपक कुमार ने अपने साथी मंटू कुमार ,भोला कुमार एवं मनीष कुमार को डेढ़ लाख रुपया पर हत्या करने की बात तय की।
इसके लिए दीपक कुमार को अपने साथी मंटू को घटना से पूर्व 60 हजार रुपए दिया, जिसमें से 45000 नगद एवं 15000 डिजिटल मोड़ से मंटू कुमार को दिया गया था।
गिरफ्तार अपराध कर्मियों ने अपराध स्वीकार कर बयान दिया जिसके आधार पर मृतक सूरज कुमार का शव, शराब का बोतल एवं हत्या में प्रयोग में लाए गए तार को बरामद किया गया है।
इस घटना को 72 घंटे के अंदर उद्भभेदन करने और घटना में संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर ,मृतक का शव बरामद करने के लिए एसआईटी की पूरी टीम को पुरस्कृत किया जाने की बात पुलिस अधीक्षक ने कही है।