शहर में खुलेंगे तीन आउटपोस्ट, एसपी ने किया स्थल निरीक्षण

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अब आम लोगों की सुविधा एवं विधि व्यवस्था संधारण को देखते हुए 48 वर्ष पूर्व स्वीकृत 13 नए आउटपोस्ट खोलने को लेकर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने जिला मुख्यालय सासाराम में स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान सदर एसडीओ मनोज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार राय तथा नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा की उपस्थिति में एसपी ने कई भवनों का निरीक्षण किया तथा आसपास की गतिविधियों एवं अपराध नियंत्रण में सहायक सिद्ध होने वाले तमाम बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की। इस क्रम में एसपी ने शहर के गौरक्षणी, वेदा स्थित न्यू बस स्टैंड, कादिरगंज, बस्ती मोड, सागर, एलआईसी भवन चलनिया सहित कई जगहों का भौतिक निरीक्षण किया तथा संभावित स्थलों पर उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी प्राप्त की। वहीं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए विनीत कुमार ने कहा कि शहर में चिन्हित सभी स्थलों पर आउट पोस्ट के लिए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई करें। जिससे 15 अगस्त से पूर्व सभी आउटपोस्ट को सुचारू रूप से चालू किया जा सके। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 13 आउटपोस्ट खोले जा रहे हैं। जिसके तहत आज सासाराम शहर के कई संभावित स्थलों का निरीक्षण किया गया। अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से कुछ स्थलों को चिन्हित कर लिया गया है तथा सभी आउटपोस्ट को 15 अगस्त से पूर्व सुचारु रुप से चालू करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं आम लोगों से अपील करते हुए एसपी ने कहा कि आउटपोस्ट के लिए इच्छुक व्यक्ति अपने निजी भवन एवं स्थलों को किराए पर रोहतास पुलिस को दे सकते हैं। जिससे विधि व्यवस्था संधारण एवं अपराध नियंत्रण में रोहतास पुलिस को मदद मिलेगी। गौरतलब हो कि सन 1975 में हीं जिले में 13 आउटपोस्ट खोलने की स्वीकृति विभाग द्वारा दी गई थी। लेकिन 48 वर्ष बाद रोहतास एसपी विनीत कुमार की पहल पर इन्हें भौतिक रूप से चालू किया जा रहा है। सासाराम नगर थाना क्षेत्र में तीन, डेहरी नगर थाना क्षेत्र में दो, नौहट्टा थाना क्षेत्र में रेहल ओपी, नासरीगंज थाना क्षेत्र में मेदनीपुर ओपी, नोखा थाना क्षेत्र में सिरिवां ओपी, नटवार थाना क्षेत्र में सिमरा ओपी, रोहतास थाना क्षेत्र में बुधुआ ओपी, चेनारी थाना क्षेत्र में उगहनी ओपी, शिवसागर थाना क्षेत्र में आलमपुर ओपी तथा तिलौथू थाना क्षेत्र में चंदनपुरा ओपी खोले जाएंगे। जो रोहतास पुलिस एवं आम लोगों के लिए काफी सहायक साबित होगा।

You may have missed