डुमरी प्रखंड में बाल संरक्षण और बाल विवाह के विषय में जागरूकता कार्यक्रम
गजेंद्र कुमार सिंह ।
शिवहर– जिला के डुमरी प्रखंड में”बिहार ग्राम विकास परिषद” एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन स्वम् सेवी संस्था के प्रखंड समन्ययक अनिल कुमार द्वारा आज डुमरी कटसरी प्रखंड की नया गाँव पूर्वी पंचायत के धनहरा गाँव के राजकीय मध्य विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को -बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल यौन शोषण, सुरक्षित स्पर्श और असुरक्षित स्पर्श, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, 6-महिला हेल्पलाइन नंबर -181, आपातकालीन नंबर 112, के बारे में जागरूक किया गया।
बाल विवाह से होने वाली परेशानियों के बारे में जागरूक किया जिसमें उन्हें लड़की की 18 और लड़के की 21 साल के बाद शादी करने की कानूनी उम्र की जानकारी दिया गया और बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियन 2006 के अनुसार बाल विवाह करने वाले माता पिता और अभिभावक और बाल विवाह करवाने वाले सभी लोग को 2 साल ली सजा और 1लाख रुपये जुर्माना या दोनों की सजा हो सकती है, साथ ही सभी बच्चों को पढ़ाई पूरी करके अपने पैरों पर खड़े होकर आत्मनिर्भर बनकर समाज में एक उदाहरण बनने के बारे में प्रोत्साहित किया गया।साथ ही उन्हें पढ़ाई के लिए सरकार द्वारा चलायी जाने वाली योजना मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना,-स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, जैसी योजना की जानकारी दिया गया जिससे वह पढ़ाई के लिए लाभ प्राप्त कर सकते है।
बाल तस्करी द्वारा बच्चों के माता पिता को पैसे का लालच देकर बच्चों को ले जाकर दूसरे शहरों और प्रदेशों में बेच दिया जाता है जिससे बच्चों को बाल मजदूरी के कार्य, वैश्यावृती, भीख भगवाने के कार्य, नशे के व्यापार में , चोरी करवाने के कार्य, कार्य करवाया जाता है अगर बच्चे मना करते है तो उन्हें प्रताड़ित किया जाता है, कई बार बच्चों को यौन हिंसा का भी शिकार बनाया जाता है, बाल तस्करी से बच्चों के अंगों का व्यापार भी किया जा रहा है,
बच्चों को हेल्पलाइन के बारे में भी जागरूक किया गया जिससे वह किसी भी आपातकाल के समय उनकी मदद हो सके। साथ ही साथ सभी से बाल विवाह मुक्त शिवहर बनाने के लिए शपत पर भरवाया गया साथ ही शपत लिया गया है।बिहार ग्राम विकास परिषद” सस्था द्वारा बाल संरक्षण के विषय में सभी मध्य विद्यालय और उच्च मध्य विद्यालय में बारी बारी से जागरूकता अभियान चला कर बच्चों को जागरूक किया जा रहा है।जिसमे निम्न शिक्षकगण उपस्थित रहे-नवीन कुमार झा, रजनी कुमारी, राघवेंद्र प्रसाद राधेश्याम सिंह आदि मौजूद रहे।