कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रशिक्षण हॉल में गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सीकर, राजस्थान से किसान-सम्मान निधि के तहत लगभग 17,000 करोड़ रुपये की 14 वीं किस्त जारी किए जाने वाले कार्यक्रम का जीवन्त प्रसारण किया गया। जिले के विभिन्न प्रखंडों से लगभग 100 कृषकों ने इस कार्यक्रम को कृषि विज्ञान केंद्र में देखा। प्रधानमंत्री ने इस दौरान भारत में 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र राष्ट्र को समर्पित करने की घोषणा की। यह किसानों को लाभ पहुंचाने का महत्वपूर्ण कदम है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने यूरिया गोल्ड-सल्फर लेपित यूरिया को भी लॉन्च किया है, जो नीम-लेपित यूरिया की तुलना में अधिक किफायती और कुशल है। यह किसानों के लिए बेहतर विकल्प प्रदान करेगा। उन्होंने इस अवसर पर ओपन नेटवर्क पर 1500 किसान उत्पादक संगठनों की ऑनबोर्डिंग का शुभारंभ भी किया है। यह उन्हें डिजिटल कॉमर्स के माध्यम से अधिक विकास करने में मदद करेगा। इस कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री भारत सरकार ने भी संबोधित किया। प्रधान वैज्ञानिक डॉ शोभारानी ने कार्यक्रम के पश्चात किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सल्फर कोटेड यूरिया यूरिया के अलावा उसी कीमत पर सल्फर पोषक तत्व की भी उपलब्धता सुनिश्चित करेगा। कृषि विज्ञान केंद्र भी जिले के किसान उत्पादक समूह को तकनीकी सलाह मुहैया करा रहा है। कृषको की आर्थिक स्थिति में सुधार हेतु कई तरह के प्रत्यक्षण, प्रशिक्षण इत्यादि कार्यक्रम केंद्र द्वारा निरंतर किए जा रहे हैं , विशेषकर महिला समूहों को सब्जी एवं फल परिरक्षण की नवीनतम जानकारी केंद्र द्वारा दी जा रही है। कार्यक्रम में वैज्ञानिक डॉ आर के जलज, डॉ रामाकांत सिंह, डॉ रतन कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित थे। साथ ही कृषकों में अमित कुमार, प्रेमचंद कुमार, शशिकांत कुमार, अंशु कुमारी, ज्योति कुमारी, दिलीप ठाकुर, बंटी कुमार, रितेश कुमार, अब्दुल रहमान अंसारी लोग उपस्थित थे।