संत एस एन ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने करगील शहीदों को दी श्रद्धांजलि
चंद्रमोहन चौधरी ।
डुमराँव रोड बिक्रमगंज स्थित संत एस एन ग्लोबल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने करगील विजय दिवस के अवसर पर अपने वीर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने 1999 के करगील विजय के शहीद नायकों को याद करते हुए उन्हें समर्पित कई प्रस्तुतियां दी।
संत एस एन ग्लोबल की प्राचार्या सुखविंदर कौर ने बताया कि करगील विजय के अपने वीर महानायकों के सम्मान में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई। सर्वप्रथम वीर शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। उसके बाद कक्षा छः के अनुप्रिया, अंजली, मनीषा, साक्षी और प्राची ने फिर से उठेंगे एवं भारत की बेटी गीत पर समूह नृत्य के माध्यम से शहीदों को याद किया। वहीं कक्षा सात, आठ के आयुषी, सान्वी, निशा, विजय लक्ष्मी, आकृति, सकीना ने वाद्ययंत्रों के साथ तुझे भूलेगा ना तेरा हिंदुस्तान गीत प्रस्तुत किया। कक्षा सात-आठ के ही बच्चों ने सैन्य जीवन की कठिनाइयों एवं उनके देश प्रेम की भावना पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तूत कर सभी की आंखे नम कर दी। प्राइमरी और प्रिप्राइमरी के बच्चों ने कंधे से कंधे मिलाके गीत पर मोहक नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं मार्शल आर्ट ग्रुप के छात्रों ने टैक्मांडो के कलाबाजियों के माध्यम से घुसपैठियों और आतंकवादियों से निपटने के कौशल को दिखाया। विद्यालय के निदेशक प्रकाश आनन्द ने छात्र-छात्राओं को करगील-संघर्ष और उसकी विजयगाथा के इतिहास से परिचित कराया। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका तथा छात्र-छात्रा उपस्थित थे।