नगर आयुक्त के खिलाफ वार्ड पार्षदों ने दिया एक दिवसीय धरना, मेयर को सौंपा ज्ञापन
दिवाकर तिवारी ।
आरोप-प्रत्यारोप के बीच राजनीतिक अखाड़े में तब्दील हुआ नगर निगम सासाराम।
रोहतास। शहर की साफ सफाई एवं विकास कार्यों को लेकर दो गुटों में बंटे नगर निगम सासाराम के वार्ड पार्षदों में एक गुट द्वारा बुधवार को नगर निगम परिसर में एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया। धरने का नेतृत्व कर रही वार्ड पार्षद सुनीता देवी ने बताया कि नगर निगम सासाराम में नगर आयुक्त की मनमानी से पेयजल, साफ-सफाई सहित सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह से चौपट हो गई है। जिसके विरोध में हम सभी वार्ड पार्षदों द्वारा धरना दिया जा रहा है। इस दौरान मेयर काजल कुमारी के पक्ष में खड़े पार्षदों ने अपनी मांग पत्रों का एक ज्ञापन भी मेयर को सौंपा है।
इस संदर्भ में मेयर काजल कुमारी ने बताया कि पार्षदों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन पर जल्द कारवाई की जाएगी तथा जरूरत पड़ी तो विभागीय सचिव से मुलाकात कर जनता की समस्या के निदान हेतु प्रयास किया जाएगा। गौरतलब हो कि बीते कई दिनों से नगर आयुक्त एवं मेयर के बीच चल रहे विवाद के बाद मंगलवार को डिप्टी मेयर सत्यवंती देवी के नेतृत्व में भी कई पार्षदों ने मेयर काजल कुमारी पर इगो व मनमानी का आरोप लगाते हुए कई सवाल खड़े किए हैं तथा योजनाओं के चयन में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाकर नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल का पक्ष लिया है। जिससे एक पक्ष के पार्षद मेयर के पक्ष में दिख रहे हैं। वहीं दूसरी ओर डिप्टी मेयर के नेतृत्व में कई पार्षद नगर आयुक्त के पक्ष में खड़े हैं। जिस कारण नगर निगम सासाराम अब पूरी तरह से राजनीतिक अखाड़ा बन गया है।