श्री सम्राट चौधरी जी का जीवन खुले किताब की तरह – मोर्चा
एस के राजीव ।
श्री सम्राट चौधरी जी पर ओछी टिप्पणी करके जदयू प्रवक्ता ने किया लव-कुश समाज का अपमान- मोर्चा
पटना । राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र चौहान प्रधान महासचिव नरेश महतो एवं मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने संयुक्त वक्तव्य जारी कर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार मे अभी राजनीतिक परिपक्वता का अभाव है । बिहार की राजनीति में वह बचकाना बयान देने के लिए ही जाने जाते हैं। जदयू प्रवक्ता को यह पता होनी चाहिए कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी जी का संपूर्ण राजनीतिक जीवन एक खुली किताब की तरह है । बिहार की राजनीति में जिस तरह से सम्राट चौधरी जी की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ रहा है उससे जदयू के मुखिया नीतीश कुमार जी को प्रदेश की सत्ता हाथ से फिसलती हुई प्रतीत हो रही है।
मोर्चा नेताओं ने कहा कि जहां एक ओर बिहार में लव-कुश समाज में सम्राट चौधरी जी की पहचान एक बड़े नेता के रूप में होती है वहीं दूसरी ओर पिछड़ा अति पिछड़ा दलित एवं वंचित तबका मे उनकी लोकप्रियता एवं प्रभाव बढ़ने के कारण बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को बेचैनी समा गई है, यही कारण है कि उनके इशारे पर जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार श्री सम्राट चौधरी जी पर अनर्गल वह कुंठा ग्रस्त बचकाना बयान देकर नीतीश कुमार को लगातार खुश करने का प्रयास में जुटे हुए हैं। जिस तरह से नीतीश कुमार बिहार के पिछड़े अति पिछड़े समाज के नेता श्री सम्राट चौधरी जी पर ओछी टिप्पणी करवा रहे हैं यह पूरे पिछड़ा वर्ग व लव-कुश समाज का अपमान है ।आने वाले लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव में बिहार का लव-कुश जमात वह पिछड़ा अति पिछड़ा समाज इस प्रकरण का जवाब जदयू का सफाया करके देने का काम करेगी।
नीलमणि पटेल
प्रवक्ता