श्रावण मास के तीसरी और अधिक मास मलमास के सोमवारी के शुभ अवसर पर भजन कीर्तन का आयोजन

विश्वनाथ आनंद ।
टेकारी( गया बिहार )- श्रावण मास के तीसरी और अधिक मास मलमास सोमवारी के शुभ अवसर पर टिकारी स्थित बुढ़वा महादेव स्थान मंदिर कमिटी हॉल में गायन कीर्तन मंडली की ओर से शिव भक्त ने एकाएक भक्ति आधारित गायन कर मंत्रमुग्ध करते नजर आए। आइए पवन कुमार आसन ले लीजिए। आसन लीजिए आज्ञा दीजिए, पढन के कहत रामायण आसन ले लीजिए। रिमझिम बरसे ला बदरवा ननदो खेलब कजरिया न। कहमा से आयल कारी बदरिया कहना बारिश गेलो मेघ ननदो खेलब कजरिया न सहित ठुमरी, पूर्वी, कजरी आदि वाणी आधारित रामायण के दोहा चौपाई पर लोग झूमते रहे। गायन मंडली में क्रमश ग्राम बेनीपुर, बाजितपुर, आमाकुमां, डिहुरा, रकासिया, मखपा, खैरा, शिवाबीघा,इगुना, जलालपुर, निसुरपुर, नावाडीह, लोदीपुर, जगदर आदि से लोगो में शालिग्राम सिंह, सतेंद्र सिंह, रामाधार सिंह, अभिमन्यु सिंह, गिरीश सिंह,लक्ष्मी पासवान,शिवबल्लभ मिश्र, जितेंद्र सिंह, धनजय कुमार, कमलेश यादव, रामलखन भगत, राजकुमार पासवान, सुरेंद्र सिंह कृष्णकांत सिंह, मधु यादव,, चंद्रदेव यादव, गांधी जी मंदिर के पुजारी के रूप में सचिदानंद पाठक सहित दर्जनों भक्त गण मौजूद रहे।