टोटो पलटने से दो भाई गम्भीर रूप से घायल,बिना लाइसेंस के चल रहे दर्जनों टोटो

संतोष कुमार ।

प्रखण्ड क्षेत्र के अमावां गांव के समीप टोटो अनियंत्रित होकर पलट गई।जिससे टोटो में सवार दो भाई दब गए।टोटो चालक व स्थानीय लोगों की सहायता से घायल भाइयों को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया।अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि घायलों की पहचान महसई मोहल्ला निवासी मो मुस्तकीन अंसारी के बेटे मो मुस्ताक आलम व मो इस्ताक आलम के रूप में हुई है।घायलों के टोटो से पैर दब जाने के कारण जख्म हो गया है।घायलों का प्राथमिक इलाज कर जरूरी दवाइयां दी गई है।वहीं घायलों ने बताया कि वे महसई मोहल्ला से लौन्द बाजार अपने निजी कार्य से जा रहे थे।इसी बीच सिमरकोल के रास्ते अमावां गांव के समीप रास्ते खराब रहने के कारण टोटो अनियंत्रित होकर पलट गई।जिससे दोनों भाइयों का पैर टोटो में दब गया।टोटो चालक व आसपास के लोगों द्वारा टोटो को उठाये जाने के बाद इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां इलाज के बाद चिकित्सक ने घर जाने की सलाह दी है।

सड़क पर दौड़ रहे दर्जनों बिना लाइसेंस के टोटो,बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं

प्रखण्ड क्षेत्र में सैकड़ों टोटो हैं।जिनमें अधिकांश टोटो चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है।जिसके कारण आसपास के क्षेत्रों में अक्सर टोटो के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटनाएं घटित होते रहती है।समाजसेवी रंजीत सिंह ने बताया कि टोटो अर्थात ई-रिक्शा के कुछ चालक नाबालिग और कुछ चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस ही नहीं है।ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने से टोटो चालको को परिवहन व सड़क सम्बन्धी नियमों के जानकारी का आभाव है।साथ ही कुछ टोटो चालकों द्वारा अनियंत्रित ढंग से सुरक्षित चाल से अधिक की गति पर चलाने के कारण दुर्घटनाएं घटित हो रही है।उन्होंने कहा कि कुछ गरीब लोगों द्वारा किसी व्यक्ति का टोटो का संचालन भाड़ा पर किया जा रहा है।टोटो मालिक को चाहिए कि यदि वे किसी व्यक्ति को टोटो भाड़ा पर चलाने हेतु दे रहे हैं।तो टोटो चालक के लाइसेंस की जांच जरूर करें।समाजसेवी ने स्थानीय पुलिस व प्रशासन से भी अपील किया कि वे टोटो से हो रहे दुर्घटनाओं को कम करने हेतु उचित कदम उठाएं।