मणिपुर में महिलाओं के साथ शर्मनाक हरकत किए जाने से पूरा देश शर्मसार है

fbe8ee29-47c3-44b7-a13a-91b246802ee5

मनोज कुमार ।

गया मणिपुर में महिलाओं के साथ शर्मनाक हरकत किए जाने से पूरा देश शर्मसार है और आक्रोशित है जन अधिकार पार्टी की ओर से मणिपुर रेप कांड की घटना की निंदा करते हुए गया जंक्शन पर गया पटना पैसेंजर ट्रेन रोककर आक्रोश पूर्ण विरोध जताया विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व जाप के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया जिला अध्यक्ष भवानी सिंह यादव युवा नगर अध्यक्ष संतोष लाल यादव कर रहे थे जहां अपने तक ट्रेन के आगे पटरी पर खड़े होकर केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगा रहे थे महासचिव राजीव कुमार कन्हैया घटना की निष्पक्ष जांच करने मुख्यमंत्री का इस्तीफा देने और राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कराने की मांग कर रहे थे प्रदर्शनकारी जाट नेताओं ने बताया कि भाजपा राज में बेटियां सुरक्षित नहीं है उन्होंने कहा अगर केंद्र सरकार उनकी मांग पर विचार नहीं करती है तो आंदोलन और भी उग्र किया जाएगा साथ ही नेताओं ने बिहार शिक्षक नियुक्ति नियमावली नीति में संशोधन करने व डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग कर रहे थे।