जिले में आंगनवाड़ी केन्द्रों पर किया गया समाजिक अंकेक्षण

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर—– जिले के आईसीडीएस बिहार सरकार, पटना के निर्देशानुसार राज्य के सभीआंगनवाड़ी केन्द्रों पर सामाजिक अंकेक्षण कराने के लिए पत्रांक3725, दिनांक04/07/2022 एवं कार्यालय के पत्रांक462,दिनांक18/07/2023 द्वारा आदेशित किया गया था।
समाजिकअंकेक्षण में आंगनवाड़ी केन्द्रों पर मिलने वाले लाभ, साफ सफाई,शुद्ध पेजल, आय-व्यय, पूरक पोषाहार, टी एच आर टीकाकरण, स्कूल पूर्व शिक्षा, केन्द्र संचालन, पोषण ट्रेकर एवं अन्य गतिविधियों की व्यवस्था से सम्बंधित चर्चा किया जाना है।बाल विकास परियोजना कार्यालय, तरियानी,ग्राम पंचायत राज माधोपुर छाता के वार्ड संo 09,केन्द्र संo 15,पर वार्ड सदस्य देवेन्द्र कुमार के अध्यक्षता एवं महिला पर्यवेक्षिका नीतू कुमारी, सेविका रेखा देवी की उपस्थिति में सामाजिक अंकेक्षण समिति का अनुमोदन सर्व सम्मति से वार्ड सदस्य द्वारा किया गया।
उपस्थित सदस्यों द्वारा कहा गया कि सभी योग्य लाभार्थियों को सही मात्रा में सुखा राशन, सुबह का नास्ता, पक्का हुआ गर्म भोजन, शौचालय, शुद्ध पानी, गृहसम्बन्धी चर्चा करते हुए निर्धारित मात्रा तथा निर्धारित मीनू के अनुसार लाभ देते हुए पारदर्शिता लाई जाये।
सेविका रेखा देवी द्वारा इस सम्बंध में बताया गया कि केन्द्र से मात्र99लाभार्थियों को ही लाभ देना है जिसके कारण शेष सुयोग्य लाभार्थि बंचित रह जाते हैं और जो राशि कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराया जाता है वो बाजार मूल्यों से काफी कम होता हैं।शौचालय की व्यवस्था नही रहने के कारण बच्चों को कठिनाई होती हैं जिसे पूरा कराने के लिए प्रयास किया जा रहा है।उपस्थित सदस्यों से सेविका द्वारा आग्रह किया गया कि प्रत्येक दिन कोई भी सदस्य केन्द्र पर आकर गतिविधि को देखें और उचित सुझाव दें।अंत में अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के बाद हास्य माहौल में सभा की समाप्ति किया गया।