भूमिहीन गरीबों के लिए किसान मजदूर सभा ने सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। भूमि सुधार सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहे को जाम कर अपना विरोध जताया है। इस दौरान विरोध प्रदर्शन में शामिल सैकड़ों महिला एवं पुरुष कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाते हुए मुख्य सड़क को जाम कर दिया। जिससे पुरानी जीटी रोड पर घंटो जाम की स्थिति बनी रहे तथा लोगों को इस भीषण गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हांलांकि सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम, अंचलाधिकारी एवं डीसीएलआर ने घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर सड़क से हटाया। जिसके बाद यातायात को सुचारू रूप से बहाल किया जा सका। किसान मजदूर सभा का कहना है कि सरकार के समक्ष किसानों की कई मांगों को रखा गया है। लेकिन सरकार द्वारा लगातार किसानों की मांगों को अनसुना किया जा रहा है। इसी को लेकर अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा की रोहतास जिला कमेटी ने बाध्य होकर अपने कार्यकर्ता व समर्थकों के साथ सड़क जाम किया है। वहीं अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के आंदोलनकारी जिला महासचिव ने बताया कि सरकार सिर्फ गरीबों को आश्वासन देती है। आश्वासन पर कभी भी अमल नहीं किया जाता। उन्होंने बताया कि भूमिहीन बेघरों को 5 डिसमिल जमीन अबतक पूर्ण रूप से उपलब्ध नहीं कराया गया है। जबकि भूमि सुधार कानून भी कड़ाई से लागू नहीं किया जा रहा है। जिससे गरीब परेशान हैं। सड़क जाम कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर सरकार भूमिहीन गरीबों के हक व अधिकार के लिए कोई कदम नहीं उठाती है तो आगे आंदोलन को और तेज किया जाएगा।