आशा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा मांग पत्र

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। आशा संयुक्त संघर्ष मंच के बैनर तले अपने 9 सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार को मांग पत्र सौंपा है। अपने 9 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे आशा कार्यकर्ताओं ने शहर की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया तथा सरकार के खिलाफ व अपने मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल डीएफ से भी मिला। जहां अपनी मांगों का एक ज्ञापन उनके द्वारा सौंपा गया। इस संदर्भ में आशा संघर्ष मंच के संयोजक शंभू नाथ पांडे ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल के नौवें दिन जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार को मांग पत्र सह अनुरोध पत्र सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं की 9 सूत्री मांगे हैं। जिसमें 10 हज़ार वेतन करने, कोरोना काल में कार्य कर रहे आशा कार्यकर्ताओं को 10 हज़ार कोरोना भता भुगतान करने, मौसमी ड्रेस उपलब्ध कराने, सरकार के सरकारी कर्मियों की तरह वेतन भुगतान करने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ देने, रिटायरमेंट पैकेज में एकमुश्त 10 लाख भुगतान करने, पूर्व में आशा कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने सहित अन्य मांगें शामिल है। आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर सरकार उनकी मांगे पूरा नहीं करती है तो आगे स्वास्थ्य व्यवस्था भी बाधित किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान विद्यावति पांडे, लालती कुंवर, शंभू पांडे, रितु देवी, इंदु देवी, देवंती कुंवर, निर्मला देवी, सुशीला देवी, रीना देवी, प्रभावती देवी, कांति देवी, सविता देवी, प्रेमा देवी, उषा कुमारी, प्रमिला देवी, गिरिजा देवी, गीता देवी, तेतरी देवी, जीरमनी देवी, रेखा देवी सहित कई आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे।