दहेज उत्पीड़न मामले में महिला ने कराया मुकदमा दर्ज छानबीन में जुटी पुलिस
चंदन कुमार मिश्रा ।
शेरघाटी। शहर के सुमाली मोहल्ला की रहने वाली रजिया खातून ने दहेज के खातिर घर में प्रताड़ित करने के आरोप में गुरुवार को स्थानीय थाने में केस दर्ज करवाया है. पीड़िता रजिया खातून ने पुलिस को बताया कि ससुराल के लोग दहेज के लिए हमेशा दहेज के लिए मेरे ऊपर दबाव बनाते हैं.और मायके से रुपए लाने को कहते हैं.
मना करने पर वह प्रताड़ित करते हैं, हमें यातना देते हैं. उसने पुलिस को बताया कि ससुराल वाले की प्रताड़ना एवं उत्पीड़न से तंग आकर न्याय की उम्मीद लेकर थाने में पहुँची हूँ।उसने पुलिस से की गई शिकायत में मोहम्मद नौशाद आलम सहित अन्य लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है।इधर थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह ने बताया कि महिला के शिकायत पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है.
उन्होंने बताया कि महिला के द्वारा की गई शिकायत की जांच की जा रही है. महिला द्वारा लगाए गए आरोप सिद्ध होने पर आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.