जदयू जिला उपाध्यक्ष स्व सुनील सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने ली जदयू की सदस्यता

धीरज ।
पत्रकारो पर मदत नहीं जिला जदयू की।

बोधगया स्थित रायल रेसीडेंसी होटल में बुधवार को आयोजित जदयू की प्रमंडलीय समीक्षा बैठक में दिवंगत जदयू के वरीय नेता सुनील सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के समक्ष जदयू की सदस्यता ली। सुनील कुमार सिंह समता पार्टी से पार्टी के काफी सक्रिय भूमिका में रहते थे। जिला उपाध्यक्ष के पद पर थे।उनका 10फरवरी को रात्रि में घर पर अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया गया था।उस दुख की घड़ी जिला अध्यक्ष अभय कुशवाहा के नेतृत्व में पार्टी के सभी लोगों ने बढ़ चढ़ कर मदद किया था। पार्टी द्वारा किया गया मदद से प्रभावित होकर उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह जी, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा,जिला अध्यक्ष अभय कुशवाहा एवं जदयू प्रति आस्था व्यक्त करते हुए जदयू का सदस्यता ग्रहण की है। सदस्यता ग्रहण करने के बाद ज्योति सिंह ने कहा मेरे पति इस पार्टी का समर्पित नेता थे और नीतीश कुमार के प्रति आस्था रखते थेऔर नीतीश कुमार अच्छा काम कर रहे हैं।और हमको भी उम्मीद है की मेरे पति के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगा।प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा आज से आप जदयू परिवार का सदस्य हैं, आपके नीतीश कुमार पर भरोसा रखें आपके साथ न्याय होगा, हम सब आपके साथ हैं। ज्योति सिंह ने कहा की पार्टी द्वारा मुझे जो जिम्मेवारी दी जाएगी उसको सही तरीके से निभाऊंगी, नीतीश कुमार का काम को सभी जगह प्रचार प्रसार करूंगी। इस मौके पर मौजूद जदयू सांसद विजय कुमार मांझी, जदयू के मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह, जदयू के जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा, प्रमंडलीय प्रभारी विद्यानंद विकल, जिला प्रवक्ता अवध बिहारी पटेल, अलेकजेंडर खान, प्रखंड अध्यक्ष अजीत शर्मा,पूनम कुशवाहा, सोनम दास, मितंबरा लोहड़े,अरुण राव, जितेंद्र दास, जितेंद्र पंडित, आसिफ जफर एवं पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता ने ज्योति सिंह को बधाई दी। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने विपिन कुमार सिन्हा, रामकुमार प्रसाद और अधिवक्ता संजय पासवान ने भी जदयू की सदस्यता ग्रहण किया है।