टेकारी स्थित बुढ़वा महादेव स्थान मंदिर कमेटी हॉल में कीर्तन मंडली के तत्वधान में सावन मास के दूसरे और अधिक मास मलमास सोमवारी के शुभ अवसर पर कीर्तन भजन कार्यक्रम का किया गया आयोजन l

विश्वनाथ आनंद
टेकारी( गया बिहार )- गया जिला के टेकारी में श्रवण मास के दूसरी और अधिक मास मलमास सोमवारी के शुभ अवसर पर टिकारी स्थित बुढ़वा महादेव स्थान मंदिर कमिटी हॉल में गायन कीर्तन मंडली की ओर से शिव भक्तों ने एकाएक भक्ति आधारित गायन कार्यक्रम किया . भक्तों ने कीर्तन भजन सुनकर मंत्रमुग्ध नजर आए. भजन कीर्तन मंडली के तत्वाधान में रामा गाइए गणपति जग वंदन.शंकर सुमन भवानी के नंदन. बगिया में आइल श्याम सलोना मत मार ह टोना सहित ठुमरी, पूर्वी, कजरी आदि वाणी आधारित रामायण के दोहा चौपाई पर लोग झूमते रहे. गायन मंडली में क्रमश ग्राम बेनीपुर, बाजितपुर, आमाकुमां, डिहुरा, रकासिया, मखपा, खैरा, शिवाबीघा,इगुना, जलालपुर, निसुरपुर, नावाडीह, लोदीपुर, जगदर आदि से लोगो में शालिग्राम सिंह, सतेंद्र सिंह, रामाधार सिंह, अभिमन्यु सिंह, गिरीश सिंह,लक्ष्मी पासवान, बिनोद सिंह, शिवबल्लभ मिश्र, जितेंद्र सिंह, धनजय कुमार, शंकर सिंह, कमलेश यादव, रामलखन भगत, राजकुमार पासवान, सुरेंद्र सिंह कृष्णकांत सिंह, मधु यादव, मधेश्वर यादव, चंद्रदेव यादव, बिनोद यादव, ने भाग लिया. वही मंदिर के पुजारी सचिदानंद पाठक सहित दर्जनों भक्त गण मौजूद रहे.