टेकारी स्थित सांसद आदर्श ग्राम- केसपा में जल संकट गहराया, स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से तत्काल नल- जल योजना को सुचारू रूप से चलाने की किया मांग l

विश्वनाथ आनंद,
टिकारी (गया)- गया जिला के टेकारी अनुमंडल अंतर्गत सांसद आदर्श ग्राम केसपा में जल संकट की समस्या गहराती जा रही है.
केसपा ग्राम में लोकआस्था का महाकेन्द्र माँ तारा देवी मंदिर स्थित है,यंहा प्रतिदिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है.भूमिगत जल स्तर में गिरावट की वजह से गांव के अधिकांश चापाकल सूख गए हैं.पेयजल की संकट को दूर करने के लिए सरकार ने नल-जल योजना की शुरुआत किया गया,लेकिन यह योजना भी भ्रष्टाचार और बिजलीं की आंख मिचौली की वजह से अपने उद्देश्य से सफल नही हो सका.यह क्षेत्र धान का कटोरा के रूप में जाना जाता है,लेकिन विगत वर्ष भी वर्षा की कमी की वजह धान की पैदावार अच्छी नही हुई थी,इस वर्ष भी वर्षा सामान्य से कम हुई है. धान की रोपनी अभी प्रांरभ नही हो सकी है। किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खिंच गई है.ग्रामीण जनता जल संकट की शिकायत अपने सभी जनप्रतिनिधियों से कर चुकी है,लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुई है,इसलिए आज समस्त ग्रामीण जल संकट को दूर करने के लिए माँ तारा देवी के शरण मे आए, और चौबीस घंटों का अखण्ड कीर्तन प्रांरभ किया . सम्पूर्ण क्षेत्र भक्तिमय बन चुका है.यह अखंड कल सुबह दस बजे समाप्त होगा.इस अखंड कीर्तन में जितेन्द्र शर्मा, हिमांशु शेखर, श्याम कृष्णा ,नरेश शर्मा, धनंजय शर्मा सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे। समाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने कहा है कि आदर्श ग्राम में चयन के पश्चात ग्रामीणों में विकास की उम्मीद जगी थी,लेकिन जनप्रतिनिधियों ने लोगों की उम्मीद पर पानी फेर दिया.मोरहर नदी पर फेनगी में बीयर बांध बनने से केसपा सहित सैकड़ों गांवों में जल संकट की समस्या भयावह रूप धारण कर चुकी है. जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने इस बांध से उत्पन्न जल संकट की समस्या के निराकरण का भरोसा दिलाया था,लेकिन अभी तक कोई करवाई नही हुई है.आमजनों ने प्रशासन से तत्काल नल-जल योजना को सुचारू रूप से शुरू कराने की मांग किया है