नकली कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स बरामद किए गए ll

मनोज कुमार,

जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत जनकपुर स्थित महादेव स्थान के समीप एक मकान से महंगे ब्रांड के नकली कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स बरामद किए गए हैं यह कार्रवाई ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस प्रा लिमिटेड व पुलिस ने सोमवार की शाम की है संयुक्त रूप से छापा मार कर नकली सौन्दर्य प्रसाधन , दवा सहित घरेलू इस्तेमाल के सामान बरामद किए गए हैं । बरामद किए गए समानों की कीमत लाखो में बताई जा रही है। इस संबंध में कम्पनी के प्रबंध निदेशक मो मुस्तफा हुसैन ने पुलिस से शिकायत की थी।उनकी शिकायत के आधार पर ही यह कार्रवाई की गई है।

पुलिस को दी गई शिकायत में मो हुसैन ने बताया है कि वह ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस प्रा लि का प्रबंध निदेशक हैं।उनकी कम्पनी को नकली उत्पादों के रोकथाम के लिए विभिन्न ब्रांडेड कम्पनी द्वारा अधिकृत किया गया है।उन्हें पिछले काफी दिनों से सूचना मिल रही थी की मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जनकपुर स्थित विजया सिंह के मकान में ब्रांडेड कम्पनी के नकली समान तैयार किए जा रहे है। यह काम बड़े स्तर पर किया जा रहा है। इस पर उन्होंने पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की तो भारी मात्रा में ब्रांडेड कम्पनी के रैपर, पैक्ड उत्पाद बरामद हुए। बताया कि मंहगे ब्रांड के नकली उत्पाद सस्ते दामों पर गया शहर के अलावा गया जिला के ग्रामीण बाजारों,जहानाबाद,पटना सिटी, गोपालगंज,उत्तर प्रदेश के वाराणसी , सारण ।सहित कई स्थानों पर भेजे जाते हैं। यह धंधा जनकपुर में लंबे समय से चल रहा था। नकली सामान को ठिकाने लगाने के लिए लंबा नेटवर्क तैयार किया गया था जिसका खुलासा होने पर पुलिस से शिकायत की गई और महंगे दामों पर बिकने वाले ब्रांडेड उत्पादों के नकली प्रोडक्ट तैयार किए जाने के कारखाने का भंडाफोड़ हुआ।