सुरेश प्रसाद गुप्ता अपनी जान की रक्षा के लिए पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय का चक्कर लगा रहे l

3248ecbc-9c63-44a5-9219-78aff600b94c

मनोज कुमार,

गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी हैं । विदित हो कि सलेमपुर निवासी सुरेश प्रसाद गुप्ता अपनी जान की रक्षा के लिए पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय का चक्कर लगा रहे चंदन यादव ,जग्गू यादव, नीरज यादव ,अमित यादव ,अभिषेक यादव एक माह के अंदर दो बार उसपर जानलेवा हमला कर पूरे इलाके में दहशत फैला दिया है ।थाना में एफआईआर. के बावजूद भी सभी आरोपी को पकड़ा नहीं गया है । आरोपी पुनः जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और केस उठा लेने का दबाव बना रहे हैं । जिससे पूरा परिवार दहशत में है। पीड़ित सुरेश प्रसाद गुप्ता एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी जान की गुहार लगाई है । एसएसपी ने मामले मैं डीएसपी को संज्ञान लेने का आदेश दिया है ।