कौशल विकास से संबंधित कार्यों की डीडीसी ने की समीक्षा, एआई तकनीक पर आधारित खोले जाएंगे प्रशिक्षण केंद्र l

दिवाकर तिवारी,

रोहतास। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के निर्देश पर सोमवार को जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में जिला कौशल समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त शेखर आनंद ने की।
जहां जिले में विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रहे कौशल विकास से संबंधित सभी कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान डीडीसी ने बिहार कौशल विकास मिशन को जिले में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक पर आधारित प्रशिक्षण केंद्र खोलने के लिए पत्राचार करने को कहा। उन्होंने जिले में मौजूद सभी कौशल विकास केंद्रों के प्रशिक्षकों का डेटाबेस बनाने का निर्देश देते हुए बैठक में उपस्थित सभी विभागों को अपने यहां संचालित कौशल प्रशिक्षण संबंधी गतिविधियों से संबंधित पोस्ट जिला कौशल समिति के व्हाट्सएप ग्रुप पर अपडेट करते रहने का निर्देश जारी किया तथा जिला नियोजन पदाधिकारी एवं एमजीएनएफ को प्रगतिशील किसानों के लिए स्टार्टअप सह एग्री मीट आयोजित करने का निर्देश दिया। वहीं समीक्षा बैठक के दौरान जिला कौशल प्रबंधक द्वारा बताया गया कि जिले में 69 केवाईपी सेंटर कार्यरत हैं तथा डोमेन स्किलिंग के 6 सेंटर अभी भी चल रहे हैं।

You may have missed