प्रेम-प्रसंग में युवती प्रेमी के घर पहुंच खाई जहर,रेफर,हालात नाजुक l

संतोष कुमार,

रजौली- थाना क्षेत्र के धमनी पंचायत के करणपुर गांव में रहने वाले एक प्रेमी से मिलने आई प्रेमिका ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की।हालांकि ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना थाना को दिया गया।सूचना पाकर चौकीदार मनोज कुमार जहर खाई युवती की तलाश में गांव के तरफ रवाना हुआ।इस बीच राजा बिगहा गांव स्थित नदी के पास एक युवती ब्लू रंग की समीज व उजला रंग का सलवार पहने लड़खड़ाते हुए दिखाई दी।जिसके बाद चौकीदार द्वारा युवती से पूछताछ किया गया व युवती को बाइक पर बैठाकर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया।अनुमंडलीय अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ राघवेन्द्र भारती ने जहर खाई युवती से जरूरी पूछताछ के बाद प्राथमिक इलाज किया।चिकित्सक ने बताया कि युवती की स्थिति काफी गम्भीर है।हालांकि पूछे जाने पर उसने अपना नाम पूजा कुमारी बताई है।युवती का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल नवादा रेफर किया गया है।

एक घण्टे तक अस्पताल में तड़पती रही रेफरल युवती-

अस्पताल में पीड़ित युवती रेफर होने के बाद भी लगभग एक घण्टे तक अस्पताल परिसर में जिंदगी और मौत के बीच झूलती रही।चिकित्सक की माने तो रेफरल मरीज के साथ किसी परिजन का साथ होना आवश्यक है।वहीं युवती के जहर खाने की वजह से कुछ भी बता पाने में सक्षम नहीं थी।हालांकि अस्पताल में ड्यूटी में रहे जीएनएम व ट्रेनिंग कर रही नर्सों ने युवती के पास से एक छोटा बैग व टूटा हुआ मोबाइल बरामद किया गया।बैग में युवती का पैन कार्ड व आधार कार्ड के अलावे कुछ पैसे व एक कागज में चार-पांच फोन नम्बर 9304674964,8757094285,9262984771 व 7367014572 लिखा हुआ था।साथ ही आधार कार्ड में युवती की पहचान जहानाबाद जिले के शकुराबाद थाना क्षेत्र के लालू बिगहा गांव निवासी ब्रजेश कुमार की 23 वर्षीय पत्नी पूजा कुमारी के रूप में हुई।वहीं पैन कार्ड में पूजा कुमारी के पिता का नाम धनेश्वर यादव होने की जानकारी मिली।वहीं पर्ची में लिखा सभी चार-पांच मोबाइल नम्बर मिला।जिसको डायल करने करने के बाद स्विच ऑफ या आउट ऑफ कवरेज एरिया बता रहा था।सम्भवतः युवती के पास से मिले एक पर्चे में सभी मोबाइल नम्बर प्रेमी का रहा होगा।जो इस तरह के घटना के बाद मोबाइल बन्द कर दिया होगा।

एसडीपीओ के निर्देश पर पुलिस बल पहुंची अस्पताल,मरीज के साथ चौकीदार को भेजा गया सदर अस्पताल-

अनुमंडलीय अस्पताल में तड़पती हुई युवती की सूचना एसडीपीओ पंकज कुमार को दी गई।जिसके लगभग 5 मिनट बाद ही एएसआई सुनील कुमार सिंह अस्पताल पहुंच कर घटना का जायजा लिया।साथ ही अगले 15 मिनट में जहर खाई युवती के साथ चौकीदार मनोज कुमार के साथ इलाज हेतु सदर अस्पताल नवादा भेजा गया।जानकारी के मुताबिक सदर अस्पताल में जहर खाई युवती का इलाज चल रहा है।साथ ही युवती के परिजनों को पुलिस द्वारा घटना की सूचना देने का प्रयास जारी था।

क्या है मामला-

जहर खाई युवती का मायका झारखण्ड का कोडरमा जिला बताया जा रहा है।पूजा कुमारी ने बताई कि उसकी शादी रजौली के धमनी पंचायत के करणपुर गांव के विक्की कुमार से हुई थी।शादी के बाद कथित पति विक्की कुमार उसे अपने साथ रखने को राजी नहीं था।इसलिए युवती उसके घर जाकर रहने की जिद करने लगी।किन्तु कथित पति एवं उसके परिजनों द्वारा मना करने के कारण युवती ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की।जहर खाई युवती के पास से बरामद आधार कार्ड के अनुसार युवती की शादी जहाबाद के ब्रजेश कुमार के साथ हो रखी है।जिसके कारण यह मामला प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग का प्रतीत हो रहा है।

क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी-

इस बाबत पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि करणपुर गांव में एक युवती द्वारा जहर खाने की बात सामने आई थी।जिसे अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया था।जहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल नवादा रेफर किया गया है।

You may have missed