आवास योजना में तीन किस्तों की राशि निकालने के बाद भी नहीं शुरू हुआ निर्माण कार्य,जांच की मांग
संतोष कुमार,
रजौली-प्रखंड क्षेत्र के चितरकोली पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तीनों किस्तों की राशि निकासी के बावजूद कार्य नहीं कराने की जांच की मांग की गई है।चितरकोली गांव निवासी स्वर्गीय काशी तुरिया के पुत्र मानदेय तुरिया ने अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी किए जाने की शिकायत करते हुए जांच की मांग की है।मानदेय तुरिया ने बताया है कि चितरकोली गांव के तुरिया टोला निवासी रंजीत तुरिया की पत्नी मालो देवी को पीएम आवास बनाने के लिए तीन किस्त का रुपया सहायक द्वारा लाभार्थी को प्राप्त कराया गया।जबकि लाभार्थी द्वारा किसी भी प्रकार का प्रधानमंत्री आवास योजना का निर्माण नहीं किया गया है।सरकार द्वारा ऐसा सख्त निर्देश है कि पहला किस्त में पीलेंथ,दूसरा किस्त में लिंटर तथा तीसरा किस्त ढलाई करने के बाद दिया जाता है।लेकिन वहां पर किसी तरह का कार्य नहीं हुआ है और तीनों किस्तों का भुगतान करवाया जा चुका है।इससे साफ स्पष्ट होता है कि रुपया निकासी करवाकर बंदरबांट किया गया है।जबकि ऐसे-ऐसे यहां कई मामले हैं।जिनका रूपया आवास सहायक संटू कुमार के द्वारा बंदरबांट कर लिया गया है।जांच करने के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो सकता है।इस संबंध में आवास सहायक संटु कुमार ने बताया कि इन लोगों के बीच आपसी रंजिश है।जिसके कारण झूठा आरोप लगाया जा रहा है।मालो देवी ने रुपया की एवज में आवास का निर्माण कराया है।हालांकि मुझे इस पंचायत से बीते दो माह पूर्व स्थानांतरित कर दिया गया है।वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल मिस्त्री ने बताया कि शिकायतकर्ता के आलोक में स्थल का निरीक्षण किया गया।जहां ग्रामीणों ने लाभार्थी मालो देवी का निर्माण कराये घर को दिखाया।जिससे स्पष्ट होता है कि लाभार्थी रुपए के बदले मकान का निर्माण कराई है।हालांकि लाभार्थी से स्थल पर मुलाकात नहीं हो सकी है।जिसके कारण एक बार और स्थल का जांच किया जाएगा।