हेमन्त कुमार को कांग्रेस सेवादल का जिला संगठक बनाया गया- अशोक कुमार “प्रियदर्शी”
विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार )- गया मगध प्रक्षेत्र के जहानाबाद स्थित हेमन्त कुमार उर्फ हेमन्त यादव को जहानाबाद जिले में कांग्रेस सेवादल का मुख्य संगठक बनाया गया है . जिसके लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक कुमार “प्रियदर्शी” ने बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान समय में डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व यह साबित करता है कि बिहार में कांग्रेस का पुनर्जागरण काल चल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि इसी कड़ी में बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवादल के कार्यकारी मुख्य संगठक डॉ संजय कुमार ने प्रांत के सभी प्रमंडलीय स्तर पर कांग्रेस सेवादल का प्रशिक्षण शिविर चला कर एक ऐतिहासिक कार्य को संपन्न किया है. तथा चलाए गए उन शिविरों से योग्य एवं प्रतिभाशाली लोगों को चयन कर विभिन्न जिलों की जिम्मेवारी सौंपी है. उन्होंने आगे कहा कि हम बधाई देते हैं डॉ संजय कुमार कुमार को जिन्होंने जहानाबाद जिले में श्री हेमन्त कुमार को जिला संगठक बनाया है. हेमन्त जी तेज तर्रार युवा के साथ साथ कांग्रेस का समर्पित कार्यकर्ता रहें हैं ,इसलिए इनके नेतृत्व में जहानाबाद सेवादल काफी प्रभावकारी और मजबूत होगी. प्रदेश सेवादल कांग्रेस प्रभारी मो० अफरोज खां के नेतृत्व में बिहार में सेवादल को जमीनी स्तर तक मजबूत बनाने की मुहिम चलाई गई जिसमें खासकर कांग्रेसियों को यह संदेश दिया दिया गया की सेवादल कांग्रेस की सबसे मजबूत ईकाई मानी जाती है क्योंकि पार्टी में अनुशासन और सांगठनिक ढांचा की सारी जानकारी यहीं दी जाती है .इस जिले में एक नौजवान को यह जिम्मेदारी मिली है इसलिए हम आशा करते हैं यहां सेवा दल के माध्यम से कांग्रेस एक मजबूत और सशक्त पार्टी बनकर पुनर्स्थापित होगी .बधाई देने वालों में जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, कामरान हुसैन, राकेश शर्मा, तारकेश्वर सिंह, रामविनय शर्मा, धनंजय सिंह, बिरेन्द्र कुमार, नजमुल होदा अंसारी, वशीमुल हक रुस्तम, विमलेश शर्मा, सुरेश चौधरी, हेमन्त कुमार, कमलेश कुशवाहा, गायत्री देवी, महेश पासवान, शैलेश कुमार, हरिहर ठाकुर, मुकेश गुप्ता, धर्मेन्द्र दास सहित दर्जनों लोगों का नाम शामिल है.