महिला आरक्षित सीटों का अन्य यात्री न करें उपयोग- आरपीएफ निरीक्षक
दिवाकर तिवारी ।
रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर स्टेशन परिसर में चलाया गया जागरुकता अभियान
रोहतास। आरपीएफ सासाराम पोस्ट की टीम ने मंगलवार को रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर स्टेशन परिसर में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान खासतौर से महिला यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ‘यात्रियों की सेवा मुस्कान के साथ’ वाले स्लोगन के साथ महिला यात्रियों को जागरूक किया गया। स्टेशन परिसर एवं प्लेटफॉर्म आदि जगहों पर आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में आरपीएफ ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर महिलाओं के लिए आरक्षित जगहों को महिलाओं के अलावा किसी अन्य यात्री द्वारा उपयोग नहीं किया जाए।महिलाओं के लिये आरक्षित जगहों का पुरुषों के द्वारा प्रयोग किये जाने पर रेल अधिनियम के तहत दंडित किये जाने का प्रावधान है। साथ हीं महिला यात्रियों को उनके अधिकारों व रेलवे में मिलने वाली आवश्यक सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। जागरूकता कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी देते हुए आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल सासाराम महिला यात्रियों की सेवा व सुरक्षा के प्रति दृढ़ संकल्पित है। किसी भी कीमत पर महिला यात्रियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में श्रावण मास का आरंभ हो चुका है। जिसको लेकर गुप्ता धाम में जलाभिषेक के लिए बाहर से भी लगातार श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है। ऐसी स्थिति में अन्य यात्रियों को भी महिला यात्रियों को प्राथमिकता देनी चाहिए तथा आपसी सहयोग की भावना के साथ रेल प्रशासन का सहयोग करें। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उप निरीक्षक आर के राय, सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र चौधरी, दिनेश्वर राम, आरक्षी सुनील गुप्ता, बिमलेश भारती आदि उपस्थित रहे।