हनी ट्रैप के जरिए किया किडनैप, पुलिस ने अपह्रत को किया बरामद, 4 अपराधी गिरफ्तार
मनोज कुमार ।
गया। जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र से किडनैप किए गए 18 वर्षीय युवक ऋषभ कुमार को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। साथ ही 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए 4 में से 1 युवती है। वह आरा की रहने वाली है। वहीं अपहरणकर्ताओं का सरगना बाढ़ का रहने वाला है। सभी अपराधियों की गिरफ्तारी व अपह्रत युवक की बरामदगी पटना के गर्दनीबाग से की गई है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में लगी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह किडनैपिंग का मामला हनी ट्रैपिंग के तहत की गई है। अपहरणकर्ताओं ने युवती का इस्तेमाल कर इंस्टाग्राम पर दोस्ती कराई फिर उसे जाल में फंसा कर शुक्रवार को पटना के सम्पतचक से किडनैप कर लिया।सूत्रों का कहना है कि जिस समय अपह्रत ऋषभ को अपराधियों के चंगुल से छुड़ाया गया उस समय ऋषभ के हाथ पैर व मुहं बांध रखा था। किडनैपर ने 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग अपह्रत के परिजनों से फोन कर मांगी थी। लेकिन जब पैसा कहां पहुंचाना की बात परिजनों ने पूछी थी तो अपराधियों ने फोन काट दिया था। अपराधियों के गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि एसएसपी आशीष भारती ने की है। अपराधियों की डिटेल जानकारी प्रेस कांफ्रेंस कर देने की बात कही है। क्या है पूरा मामला जिले के बेलागंज के रहने वाले एक युवक का अपहरण कर लिया गया था। अपहरण प्रेमिका के साथ जाने के दौरान पटना के निकट हुआ था। अपहृत युवक के दोस्तों का कहना था कि उसके दोस्त ऋषभ का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच इंस्टाग्रम पर प्रेम के पिंगे पढ़े जा रहे थे। ऋषभ अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए ही शुक्रवार की शाम बाइक से पटना गया था। इसी बीच रास्ते में संपतचक के निकट उसकी प्रेमिका मिली और वह प्रेमिका को अपनी बाइक पर बिठा कर वहां से चला गया था। इसके बाद से वह अपहरण कर्ताओं ने अपने चंगुल में था। ऋषभ का इसके बाद से फोन बंद था। लेकिन शनिवार को दिन में 50 लाख रुपए की फिरौती दिए जाने की मांग अपहरण करने वालों ने उसके पिता से की थी। संबंधित मामले की जांच करने के लिए खुद एसएसपी आशीष भारती शनिवार की शाम जांच करने को बेलागंज थाने में गए हुए थे। ऋषभ बेलागंज के रहने वाले रणधीर नारायण का 18 वर्षीय लड़का है। रणधीर नारायण पेशे से शिक्षक हैं।