मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव को मिली धमकी,मंत्री की हत्या करने वाले को दिया जाएगा 11करोड़ का इनाम

8c4dc6d9-5b3b-4628-a076-b1adac944615

मनोज कुमार।

बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव को धमकी दिया गया है सोशल मीडिया पर पटना के रहने वाले धनवंत सिंह राठौर का नाम सामने आया है जिन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी किया था पोस्ट में लिखा था कि सुरेंद्र प्रसाद यादव एक अपराधी व्यक्ति है उसकी हत्या करने वाले को 11करोड़ रुपया इनाम दिया जाएगा फिलहाल इस मामले में रामपुर थाना में मामला दर्ज कराया है वही सुरेंद्र प्रसाद यादव एसएसपी से जानमाल की रक्षा की गुहार लगाया है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है बताया जा रहा है कि धमकी देने वाला धनवंत सिंह राठौर क्षेत्रीय संघ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष है जिसके द्वारा बीते दिनों धमकी दिया गया था।