घर के खिड़की के ग्रिल तोड़कर चोरों ने लाखो रुपया की चोरी की घटना को अंजाम दिया

7d7306d8-d57b-47b4-a6a3-f1959593551a

मनोज कुमार ।

गया के विष्णुपद थाना क्षेत्र के खटका चक मोहल्ले में बीती देर रात अज्ञात चोरों ने खिड़की के ग्रिल तोड़कर अलमीरा से लाखों के मूल्य के आभूषण और नगद रुपए चोरी कर फरार हो गए,चोरी की सूचना अहले सुबह हुई,
पीड़ित पंकज कुमार ने बताया कि सुबह 3 बजे तक सब कुछ ठीक-ठाक था 3 बजे के बाद ही चोरी हुई है हम लोग यहां किराए के मकान में रहते हैं हम पूरा परिवार एक कमरे में सोए हुए थे लेकिन दूसरे कमरे में रहे अलमीरा को तोड़कर चोरों ने करीब साडे 3 लाख से ऊपर के गहने और नगद की चोरी कर लिया चोरों ने हम लोगों के कमरे के दरवाजा को बाहर से बंद कर दिया था और जब सुबह जागा तो देखा कि दरवाजा बाहर से बंद है तभी अपने ऊपर के कमरे में रहे एक किरदार को जानकारी दिया तभी आकर दरवाजा खोला, फिलहाल घटना की सूचना पुलिस को दी गई है और जांच में जुट गई है।