कपिल देव प्रसाद सिन्हा ने प्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर विवेकानंद मिश्र को अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित
विश्वनाथ आनंद ।
गया (मगध बिहार)- बिहार प्रदेश कर्मचारी संघ सह महागठबंधन के वरिष्ठ नेता तथा प्रसिद्ध समाजसेवी कपिलदेव प्रसाद सिंहा ने डॉक्टर विवेकानंद पथ स्थित डॉक्टर मिश्र के आवास पर जाकर उन्हें अंग वस्त्र एवं गले में पुष्प का माला डालकर सम्मानित किया .डॉ विवेकानंद मिश्र ने भी कपिल देव बाबू के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनकी लंबी जीवन की कामना किया. इस मौके पर कपिल देव बाबू ने कहा कि डॉक्टर साहब हम लोगों के लिए गौरव हैं, तथा बहुतों के लिए आदर्श, प्रेरणा स्रोत भी.उन्होंने कहा इस आर्थिक युग में जहां पर अधिकांश तक डॉक्टरों की भौतिकवादी लिप्सा इतना अनियंत्रित हो गई है कि उनके लिए अर्थ ही सब कुछ है. चिकित्सा को सेवा नहीं बड़ा व्यवसाय का माध्यम बना लिया है.वही हम सबों के बीच डॉ मिश्र विभिन्न रोगों से पीड़ित खासकर गरीबों के लिए समुचित चिकित्सीय परामर्श एवं उपचार से बड़ी संख्या में लोगों को उपकृत कर रहे हैं, वरदान साबित हो रहे हैं.उल्लेखनीय है कि डॉक्टर साहब केवल चिकित्सा क्षेत्र में ही नहीं बल्कि सामाजिक जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में संगठनों से जुड़कर मानवता की सेवा संरक्षण में ख्याति प्राप्त समाजसेवी भी हैं. विदित हो कि डॉक्टर विवेकानंद मिश्र को समाज सेवा में विशेष योगदान के लिए कई संस्थाओं ने सम्मानित किया है. वही अभिनंदन भी किया है. डॉक्टर साहब के लंबी जीवन की कामना कपिल देव बाबू ने किया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों में अरुण कुमार ओझा डॉ राजेंद्र प्रसाद मिश्र डॉ गीता विश्वकर्मा डॉ सुरेंद्र कुमार अद्यतन भारत के संपादक रवि भूषण पाठक डॉ भोला पांडेय कविता राऊत सुनीता देवी पंडित निशीकांत मिश्र अनंत अच्युत मराठे अनुपमा देवी मेघा कुमारी डॉक्टर ज्ञानेश मिश्र रंजीत पाठक पवन मिश्रा रजनी दुबे अर्चना बनर्जी नीलम पासवान किरण पाठक आदि ने भी डॉक्टर साहब कृतित्व व्यक्तित्व पर अनेकों संस्मरण सुना कर सामाजिक योगदान के लिए भूरी भूरी प्रशंसा किया.