बाबा बागेश्वर धाम से मिलने के लिए घर से पैदल निकला युवक
दिवाकर तिवारी ।
पश्चिम बंगाल के रायगंज जिला निवासी 9 दिन बाद रोहतास जिले के मलियाबाग पहुंचा।
रोहतास। पश्चिम बंगाल से बिहार के रास्ते मध्य प्रदेश के छतरपुर में बाबा बागेश्वर धाम से मिलने की इच्छा पाले एक युवक पैदल हीं अपने घर से निकल पड़ा है। पश्चिम बंगाल के रायगंज से पैदल चलकर पटना के रास्ते रोहतास के मलियाबाग पहुंचे रायगंज जिला निवासी राजकुमार महतो बीते नौ दिनों से सफर में हैं। जहां मलियाबाग में बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि बाबा बागेश्वर धाम से मिलने के लिए मैं अपने घर से बीते जून माह के 22 तारीख को निकला हूं। घर से पैदल और लगातार 9 दिन के पैदल यात्रा कर आज रोहतास जिला के मलियाबाग पहुंचा तथा अबतक लगभग 650 किलोमीटर पैदल यात्रा कर चुका हूं। राजकुमार बताते हैं कि पश्चिम बंगाल में बाबा का कार्यक्रम नहीं होने से उनसे मिलने के लिए पैदल ही घर से निकल गया। मेरे पास पैसा नहीं था लेकिन किसी किसी से मांग कर मैं मध्य प्रदेश के छतरपुर में बाबा बागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री महाराज जी से मिलने जा रहा हूं और मैं उनसे रिक्वेस्ट करूंगा कि पश्चिम बंगाल में भी वह आकर अपना प्रवचन करें। पैदल बागेश्वर धाम जा रहे युवक ने बताया कि अभी उसे लगभग 650 किलो मीटर पैदल चलना है जिसमें 10 से 11 दिन समय लग सकता है।