खिड़की का ग्रिल तोड़ चोरों ने उड़ाए 20 लाख के जेवरात व 50 हजार नगदी, जांच में जुटी पुलिस

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राज कॉलोनी में बीती रात बेखौफ चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक घर में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया जाता है कि चोर खिड़की के रास्ते घर में घुसे और आराम से जेवरात व पैसे लूट कर चलते बने तथा किसी को कानों-कान भनक तक नहीं लगी। घटना के संदर्भ में गृह स्वामी संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि रविवार की रात तकरीबन तीन बजे के आसपास चोरों ने कमरे की खिड़की तोड़कर नकदी, आभूषण समेत लाखों के सामान ले भागे। उन्होंने कहा कि चोरों ने सबसे पहले घर के मुख्य दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया। जिसके बाद कमरे का खिड़की तोड़कर घर में घुस गए और कमरे का दरवाजा भी अंदर से बंद कर दिया। जिससे घर का कोई भी सदस्य कमरे के अंदर न जा सके। इस दौरान चोरों ने अलमीरा में रखें लगभग 20 लाख के आभूषण व 50 हजार नगदी सहित अन्य सामान उड़ा ले गए। वही मकान मालिक का कहना है कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान घर में सो रहे सदस्यों को भनक भी नहीं लगी। सुबह जब घटना की जानकारी हुई तो स्थानीय नगर थाने को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने आकर घटनास्थल का जायजा लिया। गौरतलब हो कि नगर थाना सासाराम के समीप स्थित राज कॉलोनी में घटी इस चोरी की घटना के बाद पुलिस पर भी कई सवाल खड़े होने लगे हैं। रोहतास पुलिस द्वारा लगातार पूरे शहर में रात्रि गश्ती के दावे किए जाते हैं लेकिन इसके विपरीत चोर बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिससे पुलिस के प्रति लोगों में काफी रोष भी है। हालांकि इस चोरी की घटना के बाद पीड़ित पक्ष द्वारा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है तथा पुलिस ने इस पूरे मामले में विभिन्न बिंदुओं पर गहनता से जांच शुरू कर दी है।

You may have missed