तेज हवा के साथ हुई बारिश से लोगों ने ली राहत, तापमान लुढ़का
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। जिले में अचानक मौसम के मिजाज बदलने से लोगों ने राहत की सांस ली है। बीते कई दिनों से हीटवेव के कहर के कारण मौसम विभाग ने रोहतास जिले को रेड जोन में शामिल किया था तथा लगातार लोगों को एहतियातन सुबह 9 बजे से शाम के 4 बजे तक घर में रहने की सलाह दी जा रही थी। जिसके बाद अचानक सोमवार की शाम मौसम का मिजाज बदल गया और जिले के कई जगहों पर तेज हवाओं के झोंकों के साथ झमाझम बारिश हुई। जिससे जिले वासियों को बड़ी राहत मिली है। बता दें कि हीटवेव के कहर से रोहतास जिले में कई लोगों की लगातार मौतें हुई तथा आम जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया था। लोग 10 बजे के बाद अपने अपने घरों में दुबक जाते थे। जिसका सीधा असर शहर की सड़कों एवं बाजारों में भी देखने को मिल रहा था। वहीं भीषण गर्मी के कारण सरकारी अस्पताल से लेकर निजी क्लीनिकों पर भी मरीजों की भारी भीड़ देखी जा रही थी। जबकि प्रशासन ने भी हीटवेव को लेकर 25 जून तक सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया था। तेज धूप, भीषण गर्मी एवं लू के बीच पिछले तीन चार दिनों से जिलेवासी काफी परेशान थे तथा सुबह 9 बजे के बाद शहर की सड़कें भी सुनी हो जा रही थी। लेकिन आज शाम अचानक मौसम के मिजाज बदलने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है तथा तापमान में 4 से 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि इस दौरान बारिश से शहर की कई सड़कें भी लबालब भर गई तथा सरकारी कार्यालयों में भी जलजमाव देखने को मिला। जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि बरसात से पूर्व नगर निगम की सफाई व्यवस्था कितनी मुकम्मल हुई है।